काबुल: अफगानिस्तान के सैन्य प्रशिक्षण केंद्र के बाहर सोमवार को हुए आत्मघाती हमले (Suicide Bomb blast) में सेना के करीब चार जवान घायल हो गए हैं. यह जानकारी पुलिस ने दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पुलिस ने कहा, "पुलिस डिस्ट्रिक्ट 19 में यहां अफगान नेशनल आर्मी (Afghan National Army) के काबुल मिलिट्री ट्रेनिंग सेंटर के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को सुबह 7.30 बजे उड़ा लिया." वहीं इस घटना के बाद कबूल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लग गई है.
इस घटना को लेकर घटना स्थल पर मौजूद एक चश्मदीद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सेना के अधिकारी और सुरक्षाकर्मियों के यहां आने के दौरान बम विस्फोट हुआ. जिसके बाद यह अफरा- तफरी फ़ैल गई. वहीं घटना के बाद फिलहाल अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.