Turkey Ski Resort Tragedy: तुर्की के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में स्थित लोकप्रिय स्की रिजॉर्ट कार्टलकाया के एक होटल में मंगलवार को भीषण आग लग गई. इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. तुर्की के आंतरिक मंत्री अली यरलीकाया ने बताया कि आग रात के समय होटल के रेस्टोरेंट में शुरू हुई. कुछ मेहमानों ने अपने कमरों से चादरों के सहारे नीचे उतरने की कोशिश की. इस दौरान घबराहट में कुछ लोगों ने इमारत से कूदकर अपनी जान गंवा दी.
गवर्नर के कार्यालय ने जानकारी दी कि आग बुझाने के लिए 30 दमकल गाड़ियां और 28 एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं. टेलीविजन रिपोर्ट्स में होटल की छत और ऊपरी मंजिलों को आग की लपटों में घिरा हुआ दिखाया गया.
तुर्की के स्की रिसॉर्ट होटल में लगी आग, 10 लोगों की मौत
Türkiye ski resort hotel fire death toll hits 10 - Interior Ministry
A fire at a hotel in a ski resort in northern #Turkiye killed 10 people and injured 32, Interior Minister Ali Yerlikaya said on X.
The building in the #Kartalkaya resort in the northern Turkish province of… pic.twitter.com/tl3yiECg9m
— ⚡️🌎 World News 🌐⚡️ (@ferozwala) January 21, 2025
कैसे हुआ हादसा?
घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों के अनुसार, होटल में कुल 234 मेहमान ठहरे हुए थे. आग लगने के बाद अन्य होटलों को भी सुरक्षा के तहत खाली करा लिया गया. हादसा उस समय हुआ जब क्षेत्र के होटलों में छुट्टियों के दौरान बड़ी संख्या में लोग आए हुए थे. घायल लोगों को तुरंत पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया. स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवारों के लिए राहत कार्य शुरू कर दिए हैं.
फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल सका है. हादसे की विस्तृत जांच के लिए विशेषज्ञों की एक टीम गठित की गई है.
कहां है कार्टलकाया?
कार्टलकाया तुर्की के कोरोगलु पर्वतों में स्थित एक प्रसिद्ध स्की रिजॉर्ट है, जो इस्तांबुल से लगभग 300 किलोमीटर पूर्व में है. यह हादसा ऐसे समय में हुआ जब स्कूल की छुट्टियां होने के कारण होटल पूरी तरह भरे हुए थे. इस हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है. प्रशासन ने सुरक्षा इंतजामों को और कड़ा करने का आश्वासन दिया है.













QuickLY