Facebook Employees to work from home till July 2021: फेसबुक के स्टाफ 2021 के मध्य तक करेंगे घर से काम
फेसबुक/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

सैन फ्रांसिस्को, 7 अगस्त: फेसबुक (Facebook) की तरफ से अपने 48,000 कर्मियों को जुलाई, 2021 तक घर से काम करने की बात कही गई है और इतना ही नहीं, कंपनी की तरफ से हर कर्मचारी को अतिरिक्त 1,000 हजार डॉलर की राशि भी दी जाएगी ताकि होम ऑफिस के लिए वे जरूरी सामान खरीद सकें. फेसबुक ने पहले अपने स्टॉफ को साल 2020 के अंत तक घर पर रहकर काम करने के लिए कहा था.

फेसबुक के एक प्रवक्ता के हवाले से गुरुवार को द वर्ज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "स्वास्थ्य और सरकारी विशेषज्ञों के मार्गदर्शन के साथ-साथ इन मामलों में हमारी आंतरिक चर्चा से लिए गए निर्णय के आधार पर हम कर्मचारियों को जुलाई, 2021 तक स्वेच्छा से घर से काम करना जारी रखने की अनुमति दे रहे हैं."

यह भी पढ़ें: Facebook and Twitter Remove US President Donald Trump’s Post: फेसबुक- ट्विटर ने गलत जानकारी देने के लिए डोनाल्ड ट्रंप का पोस्ट हटाया, जानें क्या लिखा था अमेरिका के राष्ट्रपति ने

आगे कहा गया है कि, "इसके अलावा, हम कर्मचारियों को होम ऑफिस के लिए सभी जरूरी सामनों की खरीददारी करने के लिए अतिरिक्त 1,000 डॉलर भी दे रहे हैं."