अमेरिका: कैलिफोर्निया में F-16 फाइटर जेट क्रैश होकर गोदाम में घुसा, पायलट सुरक्षित
लड़ाकू विमान एफ-16 (Photo Credits-PTI/Twitter)

अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया (Southern California) में मार्च एयर रिजर्व बेस (March Air Reserve Base) के एक गोदाम में अमेरिकी एफ-16 फाइटर जेट (F-16 fighter Jet) हादसे का शिकार हो गया. स्थानीय मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी. न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने मार्च एयर रिजर्व बेस के सार्वजनिक मामलों के निदेशक पेरी कोविंगटन (Perry Covington) के हवाले से बताया कि दुर्घटना से पहले पायलट फाइटर जेट से बाहर कूद गया था और उसे कोई चोट नहीं आई है. एयरफोर्स सिविलियन सर्विस के डिप्टी फायर चीफ टिमोथी हॉलिडे (Timothy Holliday) ने बताया कि एफ-16 फाइटर जेट के गोदाम में घुसने से कोई घायल नहीं हुआ है.

वहां के लोकल टीवी न्यूज चैनलों ने वीडियों और तस्वीरों के जरिए दिखाया कि गोदाम के छत में एक बड़ा से छेद हो गया है. एफ-16 फाइटर जेट के कॉकपिट के छत (Jet’s Cockpit Canopy) को रनवे पर देखा जा सकता है और पास के मैदान में पैराशूट भी देखा जा सकता है. यह भी पढ़ें- अमेरिका भारत से साझा नहीं करेगा मार गिराए गए पाकिस्तानी एफ-16 की जानकारी

देखें वीडियो-

अधिकारियों ने कहा कि एफ -16 फाइटर जेट को वायु सेना के तहत एक संघीय सैन्य रिजर्व बल, एयर नेशनल गार्ड को सौंपा गया था. घटना की जांच की जा रही है.