अमेरिका भारत से साझा नहीं करेगा मार गिराए गए पाकिस्तानी एफ-16 की जानकारी
अमेरिका भारत से साझा नहीं करेगा मार गिराए गए पाकिस्तानी एफ-16 की जानकारी (Photo-PTI)

अमेरिका ने भारत को पाकिस्तान ने एफ-16 लड़ाकू विमानों के बारे में जानकारी देने से मना कर दिया है. एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया, भारत की ओर से इस हमले की सूचना देने के तुरंत बाद बता दिया गया था कि अमेरिका और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय समझौते के कारण उसके साथ लड़ाकू विमान की कोई जानकारी साझा नहीं की जा सकती. बता दें कि 27 फरवरी को भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश के दौरान F-16 फाइटर जेट्स का इस्तेमाल किया था.

जिसके चलते भारत ने अमेरिका से जानकारी मांगी थी. जिस पर अधिकारी ने इनकार करते हुए कहा कि कल कोई तीसरा देश अगर हमसे भारतीय वायु सेना द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली C130 या C17 विमान या अपाचे हेलिकॉप्टर की जानकारी मांगता है तो भी हमारा यही जवाब होगा. यह भारत और अमेरिका के बीच का दि्वपक्षीय मामला है. अमेरिका ने कहा कि भारत भी हमारे इस फैसले से सहमत है.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान पर एक और बड़ी कार्रवाई करेगा अमेरिका, इमरान की बढ़ेगी टेंशन

भारत-पाकिस्तान के बीच 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमले के बाद तनाव बढ़ गया था. जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर हवाई कार्रवाई की थी. इसके अलगे ही दिन पाकिस्तानी वायुसेना ने भारत पर जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश की, जिसे भारतीय वायुसेना ने पकड़ लिया. भारतीय वायुसेना ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान को मार गिराया.