अमेरिका और ईरान (Iran)के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. अमेरिका और ईरान में तनातनी के बीच बगदाद में अमेरिकी सैन्य ठिकाने और अमेरिकी दूतावास पर शनिवार रात रात दो मिसाइलें दागी गई हैं. कुद्स फोर्स के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी (General Qasem Soleimani) की मौत के बाद ईरान ने सख्त लहजे में अमेरिका को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दे थी. माना जा रहा है कि ये हमला ईरान की तरफ से बदले की कार्रवाई है. इस रॉकेट से हमला किया गया. दो रॉकेट दूतावास के नजदीक गिरे. अमेरिकी सैनिकों के ठिकाने के पास कई रॉकेट भी गिरे. बगदाद के ग्रीन जोन इलाके में कई मोर्टार बम गिरे. हालांकि इस हमले में किसी की मौत की पुष्टि नही हुई है.
इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को सीधी चेतावनी देते हुए कहा है कि यूएस आर्मी ने ईरान के 52 ठिकानों की पहचान कर ली है, और अगर ईरान किसी भी अमेरिकी संपत्ति या नागरिक पर हमला करता है तो हम इन ठिकानों बहुत तेजी से और बहुत विध्वंसक हमला करेंगे. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीन ट्वीट किए हैं और कहा है कि अगर किसी भी अमेरिकी नागरिक और संपत्ति पर ईरान ने हमला किया तो उनकी ओर से ईरान की 52 बेहद खास जगहों पर हमला किया जाएगा.
डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट-
....targeted 52 Iranian sites (representing the 52 American hostages taken by Iran many years ago), some at a very high level & important to Iran & the Iranian culture, and those targets, and Iran itself, WILL BE HIT VERY FAST AND VERY HARD. The USA wants no more threats!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 4, 2020
डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, "मैं ईरान को चेतावनी देता हूं कि यदि ईरान ने किसी भी अमेरिकी या अमेरिकी संपत्ति पर हमला किया तो हमने 52 ईरानी ठिकानों की पहचान की है (ईरान द्वारा बंधक बनाए गए 52 अमेरिकी बंदियों की याद में). इनमें से कई ठिकाने बेहद अहम हैं और ईरान की संस्कृति के लिए महत्वपूर्ण हैं. इन ठिकानों और ईरान को भी बहुत तेजी से और बेहद सख्ती के साथ निशाना बनाया जाएगा, अमेरिका किसी तरह की धमकी नहीं चाहता है."
आतंकवादियों के प्रति अमेरिका की नीति स्पष्ट-
Under President @realDonaldTrump, America's policy is unambigious toward terrorists who harm or plan to harm any American. pic.twitter.com/4rYsj2ZxSF
— The White House (@WhiteHouse) January 4, 2020
आतंक का करेंगे खात्मा
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मेरे नेतृत्व में आतंकवादियों के प्रति अमेरिका की नीति स्पष्ट है, जिन्होंने भी किसी अमेरिकी को नुकसान पहुंचाया है या ऐसा करने की सोच रहे हैं. हम तुम्हे तलाशेंगे करेंगे और तुम्हारा खात्मा करेंगे. हम हमेशा अपने राजनयिकों और अपने लोगों की रक्षा करेंगे."
ईरान की मस्जिदों लाल झंडे
वहीं शनिवार सुबह ईरान की मस्जिद पर लाल झंडा दिखा. लाल झंडे का मतलब होता है युद्ध का ऐलान. कहा जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब ईरान ने इस तरह से मस्जिद पर लाल झंडा फहराया हो. माना जा रहा है कि कासिम सुलेमानी की मौत के बाद अब ईरान ने युद्ध का ऐलान कर दिया है.