अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अरबी में ट्वीट कर दी ईरान को धमकी, कहा- हम देख रहे हैं
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credit- IANS)

ईरान (Iran) और अमेरिका (US) के बीच हालत अभी भी समान्य नहीं हैं. दोनों देशों के बीच तनाव जारी है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) आए दिन ईरान को नई धमकी दे रहे हैं. अपने एक नए ट्वीट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी देते हुए प्रदर्शनकारियों को नहीं मारने की बात कही है. डोनाल्ड ट्रंप ने अरबी भाषा में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'ईरान के नेताओं के लिए- अपने प्रदर्शनकारियों को मत मारो. आपके द्वारा पहले ही हजारों लोगों को मार दिया गया या जेल में डाल दिया गया और दुनिया इसे देख रही है. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि US देख रहा है. अपना इंटरनेट वापस चालू करें और पत्रकारों को स्वतंत्र रूप से काम करने दीजिए. अपने महान ईरानी नागरिकों को मारना बंद कीजिए.'

डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि ईरान अगर वह बातचीत करना चाहता हैं तो अमेरिका इसके लिए तैयार है. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, 'राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने आज सुझाव दिया कि ईरान पर प्रतिबंधों और वहां हो रहे विरोध प्रदर्शनों ने उस देश का दम घोंट दिया है. उन्हें बातचीत के लिए मजबूर किया जाएगा. हकीकत में अगर वो बातचीत करते हैं तो मुझे भी इसकी कम परवाह नहीं है. अब ये उनपर निर्भर करेगा. कोई परमाणु हथियार नहीं और अपने प्रदर्शनकारियों को मत मारो.'

यह भी पढ़ें- ईरान की सेना का कबूलनामा- यूक्रेन का विमान गलती से निशाना बना, हादसे में हुई थी 176 लोगों की मौत. 

डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट-

एक और जहां अमेरिका ईरान से बातचीत के लिए तैयार है, वहीं दूसरी ओर ईराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर फिर से रॉकेट से हमला हुआ. ऐसे में दोनों देशों के बीच तनाव और बड़ा हो सकता है. देखना यह होगा कि डोनाल्ड ट्रंप अब आगे ईरान को क्या कहते हैं. बता दें ईरान की सेना द्वारा 'मानवीय चूक' की वजह से यूक्रेन के यात्री विमान को निशाना बनाए जाने के बाद वहां के नागरिक सरकार और सेना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप अपने ट्वीट में प्रदर्शनकारियों की बात कर रहे हैं.

डोनाल्ड ट्रंप का दूसरा ट्वीट-

गौरतलब है कि अमेरिका द्वारा किए गए हवाई हमले में ईरान की रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) चीफ जनरल कासिम सुलेमानी (Qasem Soleimani) की मौत के बाद दोनों देश आमने-सामने आ गए हैं. ईरान ने बदला लेने की बात कहते हुए इराक स्थित अमेरिकी एयरबेस पर एक दर्जन से ज्यादा मिसाइलें दागी थीं. ईरानी मीडिया ने इस हमले में करीब 80 अमेरिकियों के मारे जाने का दावा किया. जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात से इनकार किया.

ईरान की तरफ से बदले की बात कही जा रही है तो वहीं डोनाल्ड ट्रंप ईरान को चेतावनी दे चुके हैं कि अगर ईरान ने किसी भी अमेरिकी नागरिक या उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है तो उसे इसका अंजाम पहले से कई ज्यादा भयावह होगा. ट्रंप ने लिखा था कि ईरान अगर किसी भी प्रकार से अमेरिका को नुकसान पहुंचता है तो अमेरिका ईरान पर ऐसा हमला करेगा जैसा आज तक नहीं हुआ हो.