अमेरिका ईरान के रेवल्यूशनरी गार्ड्स को आतंकवादी संगठन घोषित करता है: डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credits: Getty Images)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार को घोषणा की कि अमेरिका ईरान (Iran) के विशिष्ट सैन्य बल ‘रेवल्यूशनरी गार्ड कॉर्प’ (Revolutionary Guard) को एक आतंकवादी संगठन घोषित कर रहा है. ट्रंप ने एक बयान में कहा कि यह अप्रत्याशित कदम यह याद दिलाता है कि ईरान न सिर्फ आतंकवाद प्रायोजित करने वाला देश है बल्कि आईआरजीसी आंतकवाद को धन मुहैया कराने और उसे बढ़ावा देने में सक्रियता से लगा है. विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने ट्रंप की घोषणा के बाद सभी बैंकों और व्यापारियों को रेवल्यूशनरी गार्ड्स के साथ किसी भी प्रकार का संपर्क रखने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है.

पोम्पिओ ने कहा,‘‘ईरान के नेता क्रांतिकारी नहीं रैकेटियर हैं.’’ उन्होंने कहा,‘‘विश्वभर के व्यापार और बैंकों की अब यह स्पष्ट जिम्मेदारी है कि वे यह सुनिश्चित करें कि जिन कंपनियों के साथ वे वित्तीय लेनदेन कर रहे हैं किसी भी तरह से आईआरजीसी के साथ जुड़ी नहीं हों.’’ यह भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में दूसरी बार करेंगे मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी का स्वागत

ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह नया कदम गार्ड्स के साथ किसी भी प्रकार के संपर्क को अपराध के दायरे में लाएगा.