नई दिल्ली: कोरोना महामारी की चपेट में पूरी दुनिया हैं. लेकिन इस महामारी से यदि कोई देश सबसे ज्यादा परेशान है तो वह अमेरिका है. अमेरिका में हर दिन हजारों की संख्या में लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे हैं. वहीं बड़े पैमाने पर लोगों की जान जा रही है. अमेरिका में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के चलते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) भी इसकी चपेट में आ गए थे. जिसके बाद वे इलाज के लिए शुक्रवार की शाम वाशिंगटन में स्थित वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर (WRNMMC) में भर्ती हुए थे. खबर है कि उनके स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उन्हें सोमवार को यानी आज अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती हैं.
डोनाल्ड ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर उनकी मेडिकल टीम का (Medical Team) कहना है कि कोरोना संक्रमित ट्रंप को रेमडेसिवीर की दवा (Remdesivir Dose) की दूसरी खुराक दी जा चुकी है. जिसके बाद उनकी किडनी और लीवर पूरी तरह से काम कर रही है. ऐसे में उन्हें सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है. लेकिन खबर है कि उन्हें पूरी तरह से स्वास्थ्य होने तक व्हाइट हाउस में ही रहना पड़ेगा. यह भी पढ़े: Donald Trump Health Update: कोरोना से संक्रमित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले-मुझे अब काफी बेहतर लग रहा है, हमें अमेरिका को महान बनाना है
US President Donald Trump's medical team says the president has completed a second dose of remdesivir, and his kidney and liver functions were normal. They say he could be discharged to the White House as early as Monday: Reuters https://t.co/3SwljVT9Wj
— ANI (@ANI) October 4, 2020
वहीं एक दिन पहले शनिवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी थी कि उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "वाल्टर रीड मेडिकल सेंटर के डॉक्टर, नर्स और वे सभी जो इस अविश्वसनीय संस्थान उनसे जुड़े हैं, अद्भुत हैं !!! इस PLAGUE से लड़ने में पिछले 6 महीनों में काफी प्रगति हुई है. उनकी मदद से, मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं."
गौरतलब हो कि डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया कोरोना पॉजिटिव है. इसका पता तब चला जब ट्रंप की निजी सलाहकार होप हिक्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने खुद के साथ ही पत्नी मेलानिया का भी कोरोना की जांच करवाया. जांच में दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद इलाज के लिए जहां डोनाल्ड ट्रंप सेना की वाल्टर रीड अस्पताल में भर्ती हुए, वहीं उनकी पत्नी मेलानिया होम क्वारंटीन हुई.