Travel Advisory for US Citizens: अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए फ्रेश ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इसमें उन्हें भारत के मणिपुर, जम्मू-कश्मीर और नक्सल प्रभावित इलाकों में जाने से मना किया गया है. अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि उसने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों की जानकारी को शामिल करते हुए 'यात्रा सलाह' को अपडेट किया है. इसके मुताबिक, भारत को लेवल 2 पर रखा गया है और जम्मू-कश्मीर, मणिपुर, भारत-पाक सीमा व मध्य-पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों को लेवल 4 पर रखा गया है.
अमेरिका ने भारत जाने वाले यात्रियों से कहा है कि अपराध और आतंकवाद के कारण भारत में कुछ क्षेत्रों में जोखिम अधिक है. वहां जातीय-आधारित नागरिक संघर्ष के कारण व्यापक हिंसा और सामुदायिक विस्थापन की रिपोर्टें मिली हैं. इसलिए ऐसे जगहों पर जाने में अधिक सावधानी बरतें.
अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी किया फ्रेश ट्रैवल एडवाइजरी
US govt updates its India travel advisory. The updated portion is for northeastern states, asking to reconsider travel. pic.twitter.com/El04a0MYtB
— Sidhant Sibal (@sidhant) July 24, 2024
यात्रा परामर्श में आगे कहा गया है कि भारतीय अधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार, बलात्कार भारत में सबसे तेजी से बढ़ते अपराधों में से एक है. यौन उत्पीड़न जैसे हिंसक अपराध पर्यटक स्थलों और अन्य स्थानों पर हुए हैं. आतंकवादी बिना किसी चेतावनी के या बिना किसी चेतावनी के हमला कर सकते हैं. वे पर्यटक स्थलों, परिवहन केंद्रों, बाजारों, शॉपिंग मॉल और सरकारी सुविधाओं को निशाना बनाते हैं.