Joe Biden COVID-19 Test Negative: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्रपति पद की रेस से हटने के बाद आज राष्ट्र को संबोधित करने जा रहे है. राष्ट्र के नाम संबोधन से पहले जो बिडेन के लिए खुशखबरी हैं. कोरोना से संक्रमित अमेरिकी राष्ट्रपति का टेस्ट निगेटिव आया है. यानी वे अब बिना किसी डर के वाईट हाउस से राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं.
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन डेलावेयर हाउस में कई दिनों तक आइसोलेट रहे. उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वे मंगलवार को व्हाइट हाउस लौट आये. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन से उनके हेल्थ के बारे में जब लोगों ने पूछा तो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जवाब दिया. उन्होंने कहा, ''मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं'' यह भी पढ़े: Joe Biden White House Address: जो बिडेन आज राष्ट्र को संबोधित करेंगे, अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने के बाद पहला संबोधन
जो बिडेन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव:
NEW: Joe Biden has tested negative for COVID and his symptoms have resolved, according to his doctor pic.twitter.com/oZLkYIU3Mc
— BNO News (@BNONews) July 23, 2024
जो बिडेन व्हाइट हाउस लौटे:
It's great to be back at the White House. pic.twitter.com/f2HLk1Jp3O
— President Biden (@POTUS) July 23, 2024
कोरोना से संक्रमित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का टेस्ट निगेटिव पाया गया है. उनके स्वास्थ्य को लेकर व्हाइट हाउस के चिकित्सक डॉ. केविन ओ'कॉनर ने व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव को एक पत्र में में कहा, राष्ट्रपति ने बिनैक्स रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया और रिपोर्ट नेगेटिव है. वे अब ठीक हो चुके हैं.