म्यांमार: जेड खदान में हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 162 हुई
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

यंगून: म्यांमार (Myanmar) के कचिन (Kachin) राज्य में गुरुवार यानि आज एक जेड खदान में हुए भूस्खलन (Landslide) में मरने वालों की संख्या बढ़कर 162 हो गई है. भूस्खलन की जानकारी सुबह अधिकारियों ने दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट के अनुसार, मानसून की बारिश के कारण सुबह 8 बजे हापाकांत टाउनशिप के सेत मु गांव में जेड खदान स्थल पर भूस्खलन हुआ. हालांकि घटना को लेकर विस्तृत जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है.

बता दें कि इन दिनों केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के रामबन जिले में शनिवार शाम जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए भूस्खलन के बाद बचावकर्ताओं को एक शव और मिला है जिसके कारण इस घटना में मरने वाले लोगों की संख्या दो हो गई है.

यह भी पढ़ें- म्यांमार पुलिस ने सबसे बड़े ड्रग रैकेट का किया पर्दाफाश, मादक पदार्थों की खेप जानकार हो जाएंगे सन्न, 33 लोग अरेस्ट

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि अब तक आठ लोगों को बचाया गया है जबकि ऐसा माना जा रहा है कि उत्खनन करने वाला एक वाहन और उसका चालक मलबे के नीचे दबा है.