यंगून: म्यांमार (Myanmar) के कचिन (Kachin) राज्य में गुरुवार यानि आज एक जेड खदान में हुए भूस्खलन (Landslide) में मरने वालों की संख्या बढ़कर 162 हो गई है. भूस्खलन की जानकारी सुबह अधिकारियों ने दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट के अनुसार, मानसून की बारिश के कारण सुबह 8 बजे हापाकांत टाउनशिप के सेत मु गांव में जेड खदान स्थल पर भूस्खलन हुआ. हालांकि घटना को लेकर विस्तृत जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है.
बता दें कि इन दिनों केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के रामबन जिले में शनिवार शाम जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए भूस्खलन के बाद बचावकर्ताओं को एक शव और मिला है जिसके कारण इस घटना में मरने वाले लोगों की संख्या दो हो गई है.
#UPDATE - Death toll in Myanmar jade mine landslide rises to 162 as per the Fire Department: AFP news agency
— ANI (@ANI) July 2, 2020
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि अब तक आठ लोगों को बचाया गया है जबकि ऐसा माना जा रहा है कि उत्खनन करने वाला एक वाहन और उसका चालक मलबे के नीचे दबा है.