COVID-19: जॉर्डन में 13 जनवरी से शुरू होगा कोविड टीकाकरण अभियान
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

अम्मान, 11 जनवरी : जॉर्डन बुधवार (13 जनवरी) से पूरे देश में कोविड-19 (COVID-19) महामारी को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री नाथिर ओबैदत ने यह घोषणा की है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ओबैदत ने रविवार को राजधानी अम्मान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press conference) में कहा कि जॉर्डन की 20 फीसदी आबादी के लिए पर्याप्त कोविड-19 टीके हैं. लेकिन टीकाकरण का मतलब महामारी का अंत नहीं है, लिहाजा मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालन करना और समारोहों से बचना आगे भी जारी रखें.

ओबैदत के मुताबिक, फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन (Pfizer-Bioentec Vaccine) के पहले बैच के सोमवार को देश में पहुंचने की संभावना है. इस वैक्सीन को मंजूरी देने के बाद देश ने शनिवार को चीन के नेशनल फार्मास्युटिकल ग्रुप (साइनोफार्मा) वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी. यह भी पढ़ें : COVID-19: दुनिया कोविड-19 पर भारतीय टीकों का इंतजार कर रही है, टीकाकरण अभियान पर भी निगाहें : मोदी

महामारी विज्ञान मामलों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के महासचिव वाल हेजनेह ने कहा कि टीकाकरण अभियान के लिए जॉर्डन में 29 केंद्र बनाए गए हैं. जॉर्डन में अब तक कोरोनावायरस के 3,06,000 से अधिक मामले और 4,009 मौतें दर्ज हो चुकी हैं.