COVID-19 Update: पूरे विश्व में कोरोना के मामले 17.38 करोड़ से ज्यादा
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

वाशिंगटन, 9 जून : पूरे विश्व में कोरोना के मामले बढ़कर 17.38 करोड़ हो गए हैं. इस महामारी से अब तक कुल 37.4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. ये अंकाड़े जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय (Johns Hopkins University) ने साझा किए. बुधवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने खुलासा किया कि वर्तमान में पूरे विश्व में कोरोना के मामले और मरने वालों की संख्या क्रमश: 173,887,864 और 3,744,378 हो गई है.

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 33,390,694 और 598,323 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 28,996,473 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है. सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे खराब देश ब्राजील (17,037,129), फ्रांस (5,781,556), तुर्की (5,300,236), रूस (5,086,386), यूके (4,544,367), इटली (4,235,592), अर्जेंटीना (4,008,771), जर्मनी (3,712,595), स्पेन (3,711,027) और कोलंबिया (3,611,602) है. यह भी पढ़ें : Maharashtra COVID-19: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 394 नए मामले, 36 और लोगों की मौत

कोरोना से हुई मौतों के मामले में ब्राजील 476,792 संख्या के साथ दूसरे नंबर पर है. भारत (351,309), मैक्सिको (229,100), यूके (128,118), इटली (126,690), रूस (122,409) और फ्रांस (110,299) में 100,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.