नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) का लेकर इटली के बाद अमेरिका में अब तक सबसे ज्यादा लोगों की जाने जा रही है. शनिवार को अमेरिका (America) में दो हजार से ज्यादा लोगों के मौत के बाद मरने वालों की संख्या 20 हजार के पर पहुंच गई है. वहीं इस महामारी का असर दूसरे अन्य देशों के साथ स्पेन (Spain) में भी देखा जा रहा है. इस देश में भी प्रतिदिन कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं और लोगों की बड़े पैमाने पर जान भी जा रही है. स्पेन से ही खबर है कि बीते 24 घंटे में कोविड-19 से 619 लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक दिन पहले शनिवार को इस महामारी से स्पेन में 510 लोगों की जान गई थी.
दरअसल कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों को लेकर समाचार एजेंसी एएफपी (AFP) सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों को लेकर प्रतिदिन ट्वीट किया जा रहा है. एएफपी की तरफ से स्पेन में मरने वाले लोगों को लेकर जारी आंकड़ों के अनुसार रविवार को स्पेन में कोविड-19 से 619 लोगों की मौत हुई है. यह भी पढ़े: Coronavirus: इटली में कोरोना से 24 घंटे में 812 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या 11 हजार के पार पहुंची, लॉकडाउन 12 अप्रैल तक बढ़ाया गया
स्पेन में 24 घंटे में 619 लोगों की मौत:
Spain's daily #COVID19 toll rises again with 619 deaths: AFP news agency
— ANI (@ANI) April 12, 2020
बता दें कि इस महामरी से पूरी दुनिया भर में अबतक मरने वालों की संख्या 1,08,000 पहुंच चुकी है जबकि 17,60,871 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. कोविड-19 को लेकर स्वास्थ से जुड़े लोगों का कहना है कि मरने वालों की संख्या इस महामारी से आगे और बढ़ सकती है. क्योंकि अब तक कोई भी देश इस महामारी को लेकर दवा नहीं खोज सका है. बता दें कि चीन के बाद इटली, स्पेन,अमेरिका, ब्रिटेन, ईरान, ब्राजील,रूस, कनाडा आदि देश इस महामारी की चपेट में हैं.