कोरोना वायरस ने इस वक्त पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है. तमाम देश इस वायरस के तोड़ की तलाश में जुटे हैं. इस बीच खबर आ रही है कि कोरोना (coronavirus) वैक्सीन को लेकर रूस (Russia) की सेचेनोव यूनिवर्सिटी (Sechenov University) का दावा है कि उसने COVID-19 की वैक्सीन तैयार कर ली है. सेचेनोव यूनिवर्सिटी ने कहा है कि वैक्सीन के सभी परीक्षणों का सफलतापूर्वक ट्रायल पूरा कर लिया है. इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसलेशनल मेडिसिन एंड बायोटेक्नोलॉजी के निदेशक वदिम तरासोव ने कहा है कि, सेचेनोव यूनिवर्सिटी ने रूस के गेमली इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा निर्मित टीके का परीक्षण 18 जून को शुरू किया था. अगर रूस का यह दावा सही साबित होता है तो यह अपने आप में बड़ा आविष्कार होगा. इसी के साथ रूस दुनिया का पहला ऐसा देश बन जाएगा जिसने कोरोना वायरस वैक्सीन की खोज की.
भारत, रूस, अमेरिका, चीन, ब्रिटेन समेत कई देश लगातार कोरोना के वैक्सीन की खोज में जुटे हैं. कई देशो को ट्रायल स्तर पर निराशा भी हाथ लगी है. लेकिन उसके बावजूद कोरोना वायरस के वैक्सीन बनाने की कवायद जारी है. लेकिन रूस ने अपने इस दावे के साथ बाजी मारने में सबसे आगे रहा. वहीं अगर रूस का दावा सहीं साबित होता है तो इसी के साथ दुनियाभर बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने में बड़ी सहायता मिलेगी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वैक्सीन को जल्दी बाजार में उतारा जाएगा. यह भी पढ़ें:- भारत में Covaxin और ZyCoV-D वैक्सीन का जल्द शूरू होगा ह्यूमन ट्रायल, कोरोना के इलाज को लेकर मिल सकती है बड़ी खुशखबरी.
गौरतलब हो कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना की करीब 160 वैक्सीन पर रिसर्च चल रही है. जिसमें से से 21 क्लिनिकल इवैलुएशन की स्टेज में हैं. इससे पहले ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) के जेनर इंस्टीट्यूट (Jenner Institute) के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस वैक्सीन का बंदरो पर सफल परीक्षण किया था. जिसका परिणाम बेहतर आया है. छह बंदरों पर वैक्सीन टेस्ट किया गया था जिसका रिपोर्ट सकारात्मक आया था.