VIDEO: यूक्रेन में खूनी क्रिसमस! रूसी मिसाइलों ने कई शहरों मचाई तबाही, जानें अचानक क्यों तेज हो गई जंग

कीव: क्रिसमस की खुशियों के बीच यूक्रेन में रूसी हमलों ने कहर बरपा दिया है. रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा क्षेत्रों पर बड़े पैमाने पर हमले शुरू कर दिए हैं, जिससे कई शहरों में तबाही मच गई है. यूक्रेनी ऊर्जा मंत्री जर्मन गालुशचेंको ने कहा कि दुश्मन ने ऊर्जा सेक्टर को निशाना बनाकर व्यापक हमला किया है.

केंद्र-यूक्रेन के कृवी रिह शहर में एक बैलिस्टिक मिसाइल ने चार मंजिला अपार्टमेंट को निशाना बनाया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 लोग घायल हुए. घायलों में चार की हालत गंभीर है. शहर के सैन्य प्रशासन के प्रमुख ओलेक्सांद्र विलकुल ने कहा, "इन दानवों ने 32 अपार्टमेंट वाले रेजिडेंशियल ब्लॉक पर सीधा हमला किया." कृवी रिह राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की का गृहनगर है.

खार्किव पर भारी हमले

यूक्रेन के खार्किव शहर में भी बुधवार सुबह रूसी मिसाइलों ने कहर ढाया. शहर के मेयर इगोर तेरखोव ने कहा कि खार्किव पर "भारी मिसाइल हमला" हुआ है. सात रूसी हमलों की पुष्टि हुई है, जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं. क्षेत्रीय गवर्नर ने बताया कि नुकसान और हताहतों का आंकलन किया जा रहा है.

क्रिसमस पर भी हमले जारी

यूक्रेन के मानवाधिकार आयुक्त दिमित्रो लुबिनेट्स ने कहा, "जहां दुनिया क्रिसमस मना रही है, वहीं यूक्रेनियन लगातार रूसी हमलों से पीड़ित हैं."

रूस ने इस साल 190 से अधिक यूक्रेनी बस्तियों पर कब्जा करने का दावा किया है. वहीं, यूक्रेन अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहा है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने 59 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए, जबकि यूक्रेनी वायु सेना ने काला सागर से लॉन्च हुई कैलिब्र क्रूज मिसाइलों की जानकारी दी.

युद्ध और तबाही जारी

यूक्रेन और रूस के बीच संघर्ष के करीब तीन साल हो चुके हैं, और क्रिसमस के इस मौके पर भी शांति की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. यूक्रेनी नागरिकों के लिए यह क्रिसमस खून और आंसुओं से भरा हुआ है.