Mahakumbh 2025: महाकुंभ में साइबर ठगी का खतरा, UP Police ने बताया कैसे रह सकते हैं सेफ

महाकुंभ 2025 को लेकर देश और दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु प्रयागराज आने की तैयारी कर रहे हैं. इस ऐतिहासिक मेले में श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सहज अनुभव दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बेहद खास और जागरूकता से भरपूर शॉर्ट फिल्म जारी की है. इस फिल्म का उद्देश्य श्रद्धालुओं को साइबर ठगों के जाल में फंसने से बचाना है.

इस शॉर्ट फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक परिवार महाकुंभ में ठहरने के लिए ऑनलाइन होटल बुक करता है. उन्हें एक वेबसाइट पर बेहद लुभावने ऑफर्स मिलते हैं, जैसे – "50% डिस्काउंट," "एक रात फ्री," और "कुम्भ स्पेशल पैकेज." ये ऑफर्स देखकर परिवार अपनी मेहनत की कमाई से बुकिंग कर देता है.

What is Whaling Attack? क्या है व्हेलिंग अटैक? जानें इसे रोकने के तरीके और इस खतरनाक फिशिंग स्कैम के बारे में सब कुछ.

जब परिवार प्रयागराज पहुंचता है और दिए गए लोकेशन पर होटल खोजने जाता है, तो वहां एक खाली प्लॉट मिलता है. उनकी परेशानी यहीं खत्म नहीं होती. जब वे सड़क पर लगे एक क्यूआर कोड को स्कैन कर रुकने के लिए नई बुकिंग करते हैं, तो उनके खाते से पैसे कट जाते हैं लेकिन कोई बुकिंग नहीं होती.

देखें ये शॉर्ट फिल्म

बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा का संदेश

वीडियो के अंत में मशहूर बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा लोगों को सचेत करते नजर आते हैं. वे बताते हैं कि साइबर अपराधी फेक लिंक, नकली वेबसाइट और झूठे ऑफर्स का जाल बिछाकर लोगों को ठगते हैं. संजय मिश्रा सभी श्रद्धालुओं को केवल आधिकारिक वेबसाइट http://Kumbh.gov.in पर जाकर होटल या अन्य सेवाओं की बुकिंग करने की अपील करते हैं.

UP पुलिस कर रही श्रद्धालुओं को जागरूक

यूपी पुलिस का कदम

उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस शॉर्ट फिल्म को अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट किया है. साथ ही, प्रयागराज में ठहरने के स्थानों की अधिकृत सूची का लिंक भी साझा किया गया है. श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि वे केवल विश्वसनीय और आधिकारिक वेबसाइट्स का उपयोग करें.

साइबर ठगी से बचने के उपाय

महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यूपी पुलिस ने कुछ जरूरी सावधानियां बताई हैं:

  • फर्जी ऑफर्स और डिस्काउंट से बचें: जो ऑफर बहुत ज्यादा आकर्षक लग रहे हों, उन पर भरोसा न करें.
  • क्यूआर कोड स्कैन करते समय सतर्क रहें: किसी भी अज्ञात क्यूआर कोड को स्कैन न करें.
  • अधिकृत वेबसाइट का उपयोग करें: होटल बुकिंग और अन्य सेवाओं के लिए केवल

    http://Kumbh.gov.in पर जाएं.

  • सोशल मीडिया लिंक पर क्लिक करने से बचें: किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी सत्यता जांचें.

महाकुंभ 2025 एक विशाल आयोजन है, जिसमें करोड़ों लोग हिस्सा लेंगे. ऐसे में साइबर अपराधियों से बचने के लिए सभी को सतर्क रहना बेहद जरूरी है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे दी गई सूची या आधिकारिक वेबसाइट से ही अपने लिए उपयुक्त ठहरने का स्थान चुनें.