इटली में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 16,999 नए मामले सामने आए हैं, जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि नवंबर के अंत से यहां दैनिक मामलों की संख्या में निरंतर गिरावट हो रही है. यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से इसकी जानकारी मिली है. सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को दर्ज हुए मामलों को साथ मिलाते हुए यहां के कुल मामलों की संख्या 1,787,147 बैठती है.
मंत्रालय के अनुसार, यहां अब तक लगभग दस लाख लोग वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में 30,099 रिकवरी हुई हैं, जिसके साथ यहां ठीक हुए मरीजों की संख्या 1,027,994 तक पहुंच गई है. यह भी पढ़े: इटली में कोविड के 25 हजार से ज्यादा नए मामले, अब तक 41,750 मौतें
गुरुवार को देश में 887 नई मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे अब तक हुई मौतों की संख्या 62,626 हो गई है. आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि बुधवार के मुकाबले यहां सक्रिय मामलों की संख्या में 13,988 की गिरावट आई है और यहां अब कुल सक्रिय मामले 696,527 हैं.