कुवैत सिटी, 3 अप्रैल : कुवैत (Kuwait) के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) के 1,233 नए मामलों की सूचना दी है और इसी के साथ देश में संक्रमितों की संख्या कुल 234,754 हो गई है. सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय ने इस दौरान आठ मौतें होने की भी घोषणा की है, जिन्हें शामिल करते हुए अब तक कोरोना की चपेट में आकर जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 1,327 हो गई है. बीते 24 घंटे में हुई 1,384 रिकवरीज के साथ यहां अब तक कोरोना को मात दे चुके लोगों की संख्या 219,257 तक पहुंच गई है.
फिलहाल अस्पतालों में 14,170 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 241 गहन चिकित्सा विभाग में हैं. कुवैत में सरकारी प्रवक्ता तारेक-अल-मेजरे ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने यहां कर्फ्यू को एक घंटा और कम कर स्थानीय समयानुसार शाम के 7 बजे से सुबह के 5 बजे तक रखने का फैसला किया है और इसके अलावा, आवासीय परिसर में शाम के 7 बजे से रात के 10 बजे तक लोगों को चहलकदमी करने की भी इजाजत दी गई है. यह भी पढ़ें : Corona Update: महाराष्ट्र में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले; 47,827 संक्रमितों का पता चला
इस नए नियम की शुरुआत 8 अप्रैल से होगी और इसे 22 अप्रैल तक बरकरार रखा जाएगा. इसके अलावा, सरकार ने सभी नागरिकों और निवासियों से स्वास्थ्य मानकों और एहतियाती उपायों को बरतने के प्रति सहयोग और प्रतिबद्धता जारी रखने का भी आह्वान किया है.