Coronavirus Scare: ईरान में कोरोना वायरस से 127 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या पहुंची 1812
कोरोना वायरस (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. भारत सहित पूरी दुनिया में नोवल कोरोना वायरस ने कहर मचाया हुआ है. इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है. इसी बीच ईरान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार  ईरान में कोरोना वायरस से 127 और लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद मृतकों की संख्या 1812 पहुंच गई है. बता दें कि ईरान में अब तक 21 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. नोवल कोरोना वायरस का प्रकोप पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ है और अब तक इस घातक वायरस ने दुनियाभर  को अपनी चपेट में लिया है.

ज्ञात हो कि विश्व के करीब 185 देशों में कोरोना वायरस तेजी से अपना कहर दिखा रहा है. पूरी दुनिया में इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 14000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, वही तीन लाख से ज्यादा लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं. यह भी पढ़े-कोरोना वायरस का प्रकोप जारी, दुनियाभर में अब तक 9 हजार से अधिक लोगों की मौत

ANI का ट्वीट-

वही कोरोना वायरस का अधिक कहर इटली में भी जारी है. पूरी तरह से लॉकडाउन होने के बावजूद भी इटली में कोविड-19 से संक्रमित मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 59 हजार से अधिक हो गयी है. इसके साथ ही कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 5800 तक पहुंची है.