पेरिस: दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से नौ हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. आधिकारिक सूत्रों से एएफपी को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार तक कोरोना वायरस से कुल 9,020 लोगों की मौत हुई. इनमें से यूरोप में मरने वाले लोगों की संख्या 4,134 जबकि एशिया में 3,416 है.
पिछले 24 घंटे में इस वायरस से और 712 लोगों की मौत हुई और संक्रमित लोगों की संख्या 90,293 है. यूरोप में कोविड-19 तेजी से फैल रहा है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस की शुरुआत दिसम्बर, 2019 में चीन में हुई थी. चीन में कोरोनावायरस के प्रकोप से 3,189 लोगों की मौत की रिपोर्ट है, जबकि इसके संक्रमण के 80,824 मामलों की पुष्टि हुई है. देश में कोरोना वायरस का कहर जारी, पंजाब में हुई चौथी मौत- अब तक 182 लोग संक्रमित
भारत में कोरोनावायरस के 184 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 141 भारतीय और 25 विदेशी शामिल हैं. कुल मरीजों में 15 अब तक स्वस्थ हो चुके हैं जबकि कोरोनावायरस से चार लोगों की मौत हो चुकी है.
नोवल कोरोनावायरस का प्रकोप पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर से पैदा हुआ और अब तक इससे घातक वायरस ने दुनियाभर में 7,000 से अधिक लोगों की जानें ले ली हैं जबकि 1.50 लाख से अधिक लोगों में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है.