कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर, विश्व की पहली COVID-19 वैक्सीन को मध्य अगस्त तक मंजूरी देगा रूस
वैक्सीन (Photo Credits: pixabay)

नई दिल्ली. भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है. कोविड-19 (COVID-19 Outbreak) से संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. इसी बीच कोरोना वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है .बताना चाहते है कि रूस (Russia) अगस्त महीने के मध्य तक कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन को मंजूरी दे सकता है. रूस अगर ऐसा करता है तो अगले दो सप्ताह के भीतर कोरोना की वैक्सीन मार्केट में आ जाएगी.

बता दें कि कोरोना की इस वैक्सीन को मॉस्को स्थित गामालेया इंस्टीट्यूट ने बनाया हुआ है. सीएनएन न्यूज चैनल के अनुसार रूस 10 अगस्त तक कोरोना वैक्सीन को हरी झंडी दिखा सकता है.गामालेया इंस्टीट्यूट द्वारा बनाई यह वैक्सीन को आम लोगों के इस्तेमाल के लिए 10 अगस्त तक मंजूरी मिल सकती है. लेकिन ये वैक्सीन पहले फ्रंटलाइन हेल्थवर्कर्स को मिलेगी उसके बाद अन्य लोगों के लिए बाजार में आएगी. यह भी पढ़ें-COVID-19 Vaccine Update: फार्मा कंपनी Moderna की कोरोना वायरस वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल का बंदरों पर दिखा अच्छा परिणाम

वहीं कोरोना की इस वैक्सीन को लेकर रूस की तरफ से कोई वैज्ञानिक डेटा नहीं रिलीज किया गया है.खबर यह भी है कि अभी भी वैक्सीन का मानव परीक्षण नहीं हो पाया है. रूस के वैज्ञानिकों के अनुसार इस वैक्सीन को जल्दी से विकसित किया गया है क्योंकि यह अन्य रोगों से लड़ने के लिए पहले से निर्मित एक संशोधित संस्करण है.