Coronavirus: स्पेन की उप-प्रधानमंत्री कारमेन कैल्वो भी कोविड-19 से संक्रमित-रिपोर्ट
स्पेन की उप-प्रधानमंत्री कारमेन कैल्वो (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कहर मचा रखा है. इस वायरस से निपटने के लिए कई देशों ने लॉकडाउन का भी ऐलान किया है. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या साढ़े तीन लाख से अधिक हो गई है. इसके साथ ही 16 हजार से ज्यादा लोगों की मौत इस वायरस के चपेट में आने से हुई है. स्पेन में कोरोना वायरस से चलते एक दिन में 700 से अधिक लोगों की मौत हुई है. इसी बीच खबर है कि स्पेन की उप-प्रधानमंत्री कारमेन कैल्वो (Deputy Prime Minister Carmen Calvo) भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

बता दें कि चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने अब स्पेन को अपना गढ़ बनाया हुआ है. आंकड़ों की मानें तो चीन से ज्यादा मौतें कोरोना के चलते स्पेन में हुई हैं. जानकारी के अनुसार स्पेन में अब तक 3,434 लोगों की जान चली गई है जबकि चीन में 3,281 लोगों की मौत कोरोना के चलते हुई थी.   यह भी पढ़े-कोरोना वायरस: स्पेन ने मृतकों के मामले में चीन को पीछे छोड़ा, 3,434 लोगों ने तोड़ा दम  

ANI का ट्वीट-

वही इटली में मौजूदा समय में भी सबसे खराब हालात है. यहां कोरोना की चपेट में आने से 6,820 लोगों की मौत हुई है. वही ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.  71 वर्षीय प्रिंस चार्ल्स का COVID-19 का टेस्ट स्कॉटलैंड में कराया गया था. फिलहाल उनकी सेहत ठीक है.