कोरोना वायरस: स्पेन ने मृतकों के मामले में चीन को पीछे छोड़ा, 3,434 लोगों ने तोड़ा दम
कोरोना वायरस (Image Credit: IANS)

मैड्रिड/तेहरान. स्पेन में कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई मौतों के मामले में चीन से भी अधिक हो गए हैं।सरकार ने यह जानकारी दी. स्पेन में बीते 24 घंटे में 738 लोगों ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,434 हो गई है, जबकि 47,610 लोग संक्रमित हैं. स्पेन में तेजी से फैलते कोरोना वायरस को रोकने के लिये 11 दिन से लॉकडाउन जारी है. वहीं ईरान में बुधवार को 143 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,077 हो गई है. ईरान कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक है.

स्पेन में मरने वालों की संख्या चीन से अधिक हो गई है. चीन में कोरोना वायरस से 3,281 लोगों की मौत हुई है और इसके 81,218 मामले सामने आये है. कोरोना वायरस से प्रभावित अन्य देशों में ईरान है जहां 2,077 लोगों की मौत हुई और इससे 27,017 लोग संक्रमित हुए. यह भी पढ़े-Coronavirus: स्पेन में कोरोना वायरस का कहर, एक दिन में 700 से अधिक लोगों की मौत

फ्रांस में इस वायरस से 1,100 लोगों की मौत हुई और 22,302 मामले सामने आये है. अमेरिका में इससे 800 से अधिक लोगों की मौत हुई जबकि इस वायरस के 55,225 मामले सामने आये हैं. मंगलवार तक कैमरून और नाइजर में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई जबकि लीबिया, लाओस और डोमिनिका में इस वायरस का पहला मामला सामने आया है.