नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है. इस महामारी का अब तक सबसे ज्यादा असर चीन के बाद इटली में देखा जा रहा है. शनिवार को पिछले 24 घंटे में इस महामारी से इटली में करीब एक हजारो लोगों की जाने चली गई. जिसके बाद वहां पर इस बीमारी से मरने वालों कि संख्या 10 हजार पहुंच गई. वहीं इस महामारी का असर इटली के बाद स्पेन में तेजी के साथ देखा जा रहा है. यहां पर भी प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में लोगों की जाने जा रही है. जिसको लेकर वहां की सरकार परेशान है कि वह अपने नागरिकों को कैसे बचाए. क्योंकि प्रतिदिन इतने बड़े पैमाने पर लोगों मौत होने से हर कोई परेशान है. वहीं ताजा जो रिपोर्ट है उसके अनुसार स्पेन (Spain) में 24 घंटे में 838 लोगों की जाने गई है. जिसके बाद पूरे स्पेन में मातम फैल गया है.
इस महामारी से मरने वालों को लेकर समाचार एजेंसी एएफपी (AFP) की तरफ से एक ट्वीट किया गया है. जिसमें लिखा गया है कि कोरोना वायरस से रविवार को 24 घंटों में रिकॉर्ड 838 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है. इस तरफ इस महामारी से 6,528 अब तक लोगों की जानें गई है. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस: इटली में एक दिन में करीब 1,000 लोगों की मौत, विश्व पर संकट गहराने की आशंका
स्पेन में कोरोना से 24 घंटे में 838 लोगों की की मौत
Spain confirmed another 838 deaths from the #Coronavirus in 24 hours today, a new daily record, bringing the total number of deaths in the country to 6,528, according to Health Ministry figures: AFP News Agency
— ANI (@ANI) March 29, 2020
बता दें कि पूरी दुनिया में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 6 लाख पार कर गई है. वहीं अब तक करीब 30 हजार लोग इस महामारी से पूरी दुनिया में मर चुके हैं. . समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार कोरोनावायरस महामारी से वैश्विक तौर पर कुल 131,826 लोग उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए. आंकड़ों के अनुसार, सर्वाधिक मामलों की बात करें तो इटली में अब तक दस हजार लोगों की सर्वाधिक मौतें हुई हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर स्पेन है. जिस देश में इटली के बाद सबसे ज्यादा लोगों की अब तक जाने गई है. वहीं चीन तीसरे नंबर पर है.