
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर पूरी दुनिया में हा-हाकार मचा हुआ है. इस बीच यह महामारी लोगों को अपने चपेट में तेजी के साथ लेते जा रही है. अब तक इस बीमारी से चीन में सबसे ज्यादा लोगों की जाने जा रही थी. लेकिन इटली (Italy) से खबर है कि इस महामारी से एक ही दिन में रिकॉर्ड 368 मौतें हुई है. जिसके बाद कहा जा रहा है कि पूरे इटली में मातम फैल गया है. चारों तरफ अपनों को खोने को लेकर लोगों के चीख पुकार सुनाई पड़ रही हैं. यही वजह है कि इटली में प्रशासन ने लोगों के यात्रा करने सहित कई पाबंदियां लगाई हैं. इस घटना से एक दिन पहले शनिवार को प्रशासन ने लोगों के पार्कों में घूमने पर भी रोक लगा दी है. ताकि इस बीमारी को एक दूसरे में फैलने से रोका जा सके.
इटली में एक दिन में कोरोना वायरस से इतने बड़े पैमाने पर लोगों को मरने को लेकर समाचार एजेंसी एएफपी (AFP News Agency) की तरफ से एक ट्वीट किया गया है. जिसमें उसकी तरफ से 368 लोगों की मौत हो लेकर अधिकारिक आकड़ा बताया गया है. बता दें कि चीन के बाद इटली कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देश है जहां पर एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 15,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं. यह भी पढ़े: Coronavirus: दुनियाभर में कोविड-19 का तांडव जारी, मौत का आंकड़ा 5760 के पार- डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं
इटली में एक दिन में क��ॉर्ड 368 मौतें हुए है. जिसके बाद कहा जा रहा है कि पूरे इटली में मातम फैल गया है. लोग अपनों को खोने को लेकर बिलख रहे हैं.