कोरोना वायरस पूरे विश्व के लिए एक चुनौती बनता जा रहा है. जिससे निजात पाने में अभी तक किसी को कामयाबी नहीं मिल पाई है. कोरोना के प्रकोप का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हो कि अब तक इसने हजारों की संख्या में लोगों की जान ले चूका है. वहीं संक्रमित लोगों की संख्या तो लाखो में पहुंच चूका है. सभी देश इस महामारी से लड़ने के लिए युद्धस्तर पर कोशिश कर रहे हैं. कोरोना वायरस की मार से कंगाल पाकिस्तान भी बेहाल और बेबस नजर आ रहा है. पाकिस्तान की बात करें तो अब तक जो आंकड़े सामने आए हैं उसके अनुसार पाकिस्तान में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है और वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 510 तक पहुंच गई. इसी कड़ी में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने अपनी सभी फ्लाईट को कैंसल कर दिया है. प्रवक्ता अब्दुल्ला ने कहा शनिवार रात 8 बजे से लागू हो जाएगा. जो 28 मार्च तक लागू रहेगा.
आर्थिक मंदी की मार से जूझते हुए पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहा है. वायरस के कारण वहां की आवाम में दहशत का माहौल बन गया है. आलम ऐसा है कि पाकिस्ता में लॉकडाउन जैसे हालात हैं. कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर सिंध प्रांत से आई हैं. जिसके कारण सभी शहरों में बाजार बंद हैं. इस यह भी खबर है कि पाकिस्तान को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अमेरिका ने 10 लाख डॉलर देनेन का ऐलान भी किया है. वहीं एशियाई विकास बैंक (ADB) और विश्व बैंक ने भी पाकिस्तान को 58.8 करोड डॉलर देने की बात कही है.
ANI का ट्वीट:-
Abdullah Khan, Pakistan International Airlines (PIA) Spokesperson: PIA has cancelled all its international flights till March 28. This move comes into effect tonight (Sunday) at 8 pm. This does not mean that Pakistani airspace has been closed. #CoronavirusPandemic pic.twitter.com/G3lHQqlOhX
— ANI (@ANI) March 21, 2020
रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में अब तक कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में मरने वालों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 10,030 हो गई थी. इन आंकड़ो में लगातार इजाफा हो रहा है. जबकि कोरोना वायरस के कन्फर्म मामलों की कुल संख्या 244,523 के करीब हो गई है. कोरोना के 81,199 कन्फर्म मामलों के साथ चीन सबसे ऊपर है, इसके बाद 41,035 मामलों के साथ इटली दूसरे स्थान पर है. (एजेंसी इनपुट)