Coronavirus in Russia: रूस में कोरोना के 20,977 नए मामले
प्रतिकात्मक तस्वीर

मॉस्को, 11 नवंबर : रूस (Russia) में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 20,977 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,817,109 हो गई. देश के कोविड-19 (covid-19) रिस्पॉन्स सेंटर (Response center) ने यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें : Coronavi केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने COVID19 टिका को लेकर दी जानकरी, कहा- सभी वैक्सीन निर्माताओं के साथ चल रही बातचीत

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रूस में पिछले 24 घंटों में 368 लोगों की मौत हुई. इस बीमारी से देश में अब तक 31,161 लोग जान गंवा चुके हैं. मॉस्को (Moscow) में 5,902 नए मामले दर्ज हुए, जिससे कुल संक्रमण की संख्या बढ़कर 481,068 तक हो गई.

यह भी पढ़ें : रूस ने कोरोना की पहली दवा ‘Coronavir’ को फार्मेसी की दुकानों में अगले हफ्ते से बेचने की दी मंजूरी, मरीज प्रिस्क्रिप्शन दिखाकर खरीद सकेंगे दवा

15,600 नई रिकवरी (Recovery हुई. अब तक 1,350,741 मरीज ठीक हो चुके हैं.रूस (Russia) में पिछले कुछ हफ्तों से कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराशको (Mikhail Murashko) ने सोमवार को कहा कि रूस में 82 प्रतिशत अस्पताल के बेड कोरोना मरीजों से भरे पड़े हैं.

यह भी पढ़ें : वैश्विक स्तर पर COVID19 मामले 5.08 करोड़ के पार, 1.26 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत

बीते दिन वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 5.08 करोड़ से अधिक हो गई थी, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतें 1,262,370 तक पहुंच गई थी. विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग सीएसएसई ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि मंगलवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 50,812,345 हो गई, वहीं मौतों के आंकड़े 1,262,372 तक पहुंच गए थे.