Coronavirus Outbreak In Pakistan: महामारी बनकर कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) पूरी दुनिया में कोहराम मचा रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से मचे हाहाकार से अब तक 59 हजार से भी ज्यादा लोग काल के गाल में समा गए हैं, जबकि संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 11 लाख 10 हजार के पार हो गया है. हालांकि कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस (Social Distance) बनाए रखने, सैनिटाइजर (Sanitizer) और मास्क (Mask) का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. कोरोना वायरस के खिलाफ जारी इस जंग (Fight Against Coronavirus) के बीच खबर है कि पाकिस्तान (Pakistan) को अपने सदाबहार दोस्त चीन (China) बड़ा धोखा मिला है. जी हां, मास्क के नाम पर चीन ने अपने दोस्त पाकिस्तान से दगाबाजी की है.
दरअसल, चीन ने हाई क्वालिटी एन-95 मास्क (N-95 Mask) के नाम पर पाकिस्तान को अंडरवियर से बने मास्क (Underwear Mask) भेज दिए हैं. इससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि पाकिस्तान सरकार ने चीन द्वारा भेजे गए इन मास्क को अस्पतालों में भी पहुंचा दिया. जब डॉक्टरों ने इन मास्क को देखा तो उनकी हैरानी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा. डॉक्टरों की मानें तो ये मास्क कोरोना वायरस को रोकने लायक नहीं हैं और अंडरगार्मेंट्स से बने हुए हैं. हालांकि मास्क के नाम पर चीन के धोखे की यह खबर सामने आते ही इमरान सरकार की काफी किरकिरी होने लगी.
देखें वीडियो-
Breaking News: China provides mask made of undergarments to #Pakistan 🙈 pic.twitter.com/OzObBNR0y0
— Vinay Shukla (@faadoostocks) April 4, 2020
पाकिस्तान के समाचार चैनल एनबीटीवी की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान को चीन ने बड़ा धोखा दिया है. चीन ने हाई क्वालिटी वाले एन-95 मास्क के नाम पर अंडरवियर से बने मास्क पाकिस्तान भेज दिए हैं. चीन से भेजे गए अंडरवियर से बने मास्क पाकिस्तान के तमाम न्यूज चैनलों की सुर्खियों में छा गए. यहां तक कि अस्पतालों के डॉक्टरों ने भी इन मास्क का इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया है. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से गिरेगी पाकिस्तान की विकास दर, गहरा सकता है आर्थिक संकट: विश्व बैंक
गौरतलब है कि अंडरवियर से बने मास्क भेजकर चीन ने यह साबित कर दिया है कि वह पाकिस्तान का कितना पक्का और सच्चा दोस्त है. बात करें पाकिस्तान में कोरोना वायरस से मचे हाहाकार की तो शनिवार तक पाकिस्तान में कुल 2818 कंफर्म केस सामने आए हैं. इनमें से पंजाब में 1131, सिंध में 839, खैबर पख्तूनख्वा में 383, बलूचिस्तान में 175, गिलगित बाल्टिस्तान में 193, इस्लामाबाद में 75 और पीओके में 12 मामलों की पुष्टि हुई है. यहां कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है.