NZ W vs AUS W 3rd ODI 2024 Scorecard: तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 75 रनों से हराया, सीरीज पर 2-0 से जमाया कब्जा; देखें स्कोरकार्ड
Australia (Photo: @AusWomenCricket)

New Zealand Women National Cricket Team vs Australia Women National Cricket Team 3rd ODI 2024 Scorecard: न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 23 दिसंबर को वेलिंगटन (Wellington) के बेसिन रिजर्व स्टेडियम (Basin Reserve Stadium) में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 75 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया. इस मैच में एनाबेल सदरलैंड ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया। एनाबेल सदरलैंड ने 9 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट चटकाई. जबकि 43 गेंदों में 6 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली. एनाबेल सदरलैंड को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके अलावा प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी एनाबेल सदरलैंड को मिला. यह भी पढें: South Africa vs Pakistan 3rd ODI 2024 Highlights: तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को डीएलएस मेथड से 36 रनों से दी मात, सैम अयूब बने जीत के हीरो; देखें हाइलाइट्स

ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया बड़ा स्कोर 

मैच की बात करें तो इस मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही. कप्तान एलिसा हीली और सलामी बल्लेबाज फ़ोबे लिचफ़ील्ड ने शुरूआती 10 ओवर में 61 रन जोड़ दिए. फिर 15वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 88 रन पर पहला झटका लगा. कप्तान एलिसा हीली 39 रन बनाकर अमेलिया केर का शिकार हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्ले गार्डनर ने 74 रन बनाई। जबकि फ़ोबे लिचफ़ील्ड 50 रन, एनाबेल सदरलैंड 42 रन, एलीस पेरी 14 रन और बेथ मूनी 2 रन बनाकर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की टीम 49 ओवर में 290 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड की ओर से अमेलिया केर ने फिर एक बार जबरदस्त गेंदबाजी की. अमेलिया केर ने 10 ओवर में 54 रन देकर 4 विकेट चटकाई. जबकि रोज़मेरी मैयर को 3 विकेट और कप्तान सोफी डिवाइन को 2 विकेट मिला.

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी हुई फ्लॉप 

291 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 43.3 ओवर में 215 रनों पर सिमट गई. इस मैच में न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही. टीम ने 43 रन पर अपना पहला विकेट खोया. इसाबेला रोज़ जेम्स 24 रन बनाकर एनाबेल सदरलैंड शिकार हो गई. इसके बाद अमेलिया केर और सूजी बेट्स के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. हालांकि 98 रन बेट्स 53 रन बनाकर एनाबेल सदरलैंड का दूसरा शिकार गई. इस विकेट के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर अपना दबाव बनाए रखा और मेजबान टीम को 215 रनों पर समेत दिया.

न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन 25 रन, ब्रुक हैलीडे 27 और मैडी ग्रीन ने 39 रन बनाई. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की ओर से एनाबेल सदरलैंड और अलाना किंग ने 3-3 विकेट चटकाई. जबकि किम गर्थ और डार्सी ब्राउन को 1-1 विकेट मिला.