Coronavirus Cases Update Worldwide: वैश्विक स्तर पर COVID19 के आकड़ें 3.1 करोड़ के करीब, अब अक 9,59,332 की हुई मौत
कोरोना से जंग (Photo Credits: Facebook)

वाशिंगटन, 21 सितम्बर: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार दुनिया में अब कोरोना वायरस (Coronavirus) मामलों की कुल संख्या 3.1 करोड़ के करीब पहुंच गई है. वहीं मौतों की संख्या लगभग 9.6 लाख हो गई है. विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग सीएसएसई द्वारा जारी किए गए नए अपडेट के मुताबिक, सोमवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 3,09,18,269 और मृत्यु की संख्या 9,59,332 हो चुकी थी.

सीएएसई के अनुसार, दुनिया में कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित देश अमेरिका में 67,99,044 मामले और 1,99,474 मौतें दर्ज हो चुकी हैं. मामलों की संख्या में 54,00,619 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है. इसके बाद तीसरे नंबर पर सबसे अधिक प्रभावित देश ब्राजील में 45,44,629 मामले सामने आ चुके हैं. मृत्यु संख्या को लेकर बात करें तो 1,36,895 के साथ ब्राजील दूसरे और 86,752 मौतों के साथ भारत तीसरे नंबर पर है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update: इराक ने बढ़ते कोरोना मामलों के बीच विदेशी यात्रियों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

सीएसएसई के अनुसार, इन तीन देशों के बाद सबसे अधिक संक्रमण वाले शीर्ष 15 देशों में रूस 10,98,958, पेरू 7,62,865, कोलम्बिया 758,398, मैक्सिको 6,97,663, दक्षिण अफ्रीका 661,211, स्पेन 640,040, अर्जेंटीना 631,365, फ्रांस 467,614, चिली 446,274, ईरान 422,140, ब्रिटेन 396,744, बांग्लादेश 3,48,918, सऊदी अरब 3,29,754 और इराक 3,19,035 हैं.

वहीं ऐसे देश जहां 10 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं, उनमें मेक्सिको 73,493, ब्रिटेन 41,866, इटली 35,668, पेरू 31,369, फ्रांस 31,257, स्पेन 30,495, ईरान 24,301, कोलम्बिया 23,665, रूस 19,349, दक्षिण अफ्रीका 15,953, अर्जेंटीना 13,053, चिली 12,286 और इक्वाडोर 11,090 हैं.