बीजिंग, 3 जुलाई : चीनी वाणिज्य मंत्रालय (Chinese Ministry of Commerce) के प्रवक्ता काओ फंग ने कहा कि चीन ने भारतीय उत्पादों और सेवाओं के खिलाफ कोई प्रतिबंधात्मक और भेदभावपूर्ण कदम नहीं उठाया है. काओ फंग ने पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उम्मीद है कि भारत शीघ्र ही चीन और चीनी उद्योगों के खिलाफ कार्रवाई को बंद करेगा.
काओ फंग ने कहा कि चीन और भारत के बीच आर्थिक व्यापारिक सहयोग में आज की उपलब्धियों की प्राप्ति दोनों सरकारों और उद्योगों के समान प्रयास का परिणाम है, जो दोनों देशों की जनता के मूल हितों से मेल खाता है. उन्होंने कहा कि चीन भारत के साथ विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक सहयोग को मजबूत करने को महत्व देता है.
यह भी पढ़ें: India-China Face-Off: सीमा पर चीन से तनातनी के बीच प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे लेह, जवानों का बढ़ाएंगे हौसला
आशा है कि दोनों पक्ष एक ही दिशा की ओर आगे बढ़ेंगे, दोनों देशों के नेताओं द्वारा संपन्न आर्थिक व्यापारिक आम सहमतियों का संजीदगी के साथ कार्यान्वयन करेंगे, आर्थिक व्यापारिक सहयोग के स्वस्थ और स्थिर विकास को आगे बढ़ाएंगे, ताकि दोनों देशों की ओर क्षेत्रीय समृद्धि को बखूबी अंजाम दिया जा सके.