बीजिंग, 11 जनवरी : चीन (China) के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के उप निदेशक, चीनी राज्य परिषद के संयुक्त रोकथाम और नियंत्रण तंत्र की वैक्सीन अनुसंधान विशेष टीम के प्रमुख जेंग यीशिन ने 9 जनवरी को पेइचिंग (Beijing) में आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि पिछले साल 15 दिसंबर से चीन ने औपचारिक रूप से प्रमुख लोगों के टीकाकरण का कार्य शुरू किया. अब तक, देश भर में प्रमुख लोगों को लगभग 75 लाख खुराकें लगायी जा चुकी हैं. इससे पहले उच्च जोखिम वाले समूहों को लगायी गयी 16 लाख खुराकों को मिलाकर चीन ने अब तक कोविड-19 टीकाकरण की कुल 90 लाख से अधिक खुराकें लगा दी हैं.
जेंग यीशीन ने कहा कि टीकाकरण कार्य में टीकाकरण केंद्रों की मानकीकृत सेटिंग, टीकाकरण कर्मियों के सख्त प्रशिक्षण, प्राप्तकतार्ओं की स्क्रीनिंग, प्रतिकूल प्रतिक्रिया की निगरानी, आपातकालीन उपचार के लिए सिलसिलेवार अपेक्षाकृत पूर्ण व्यवस्था स्थापित की जा चुकी है, ताकि टीकाकरण कार्य सुनिश्चित किया जा सके. यह भी पढ़ें : Coronavirus Cases Update in China: चीन में कोरोना के 15 नए आयातित मामले किए गए दर्ज, 334 संक्रमित मरीज अभी भी अस्पतालों में भर्ती
जेंग यीशीन ने कहा कि टीकाकरण की 90 लाख से अधिक खुराकें लगाने से चीन द्वारा तैयार वैक्सीन की अच्छी सुरक्षा साबित हुई है. इसके साथ ही वैक्सीन को बाजार में उतारने, विशेष रूप से उत्पादन और आपूर्ति गारंटी क्षमता की वृद्धि के साथ साथ उच्च-जोखिम वाले समूहों और सामान्य आबादी के टीकाकरण को बढ़ाया जाएगा और सभी के लिए मुफ्त टीकाकरण लागू किया जाएगा. टीकाकरण के सुव्यवस्थित कार्यान्वयन के माध्यम से शर्तों के अनुरूप सभी लोगों को टीके लगाए जाएंगे, ताकि कोविड-19 के प्रसार को रोका जा सके.