Hong Kong Stock Exchange ने फिर मचाया धमाल, मिडल ईस्ट तनाव के बावजूद लगाई बड़ी छलांग
Hang Seng Index News

हिज़्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या के जवाब में ईरान ने इजरायल पर 180 मिसाइलें दागी, जिससे मिडल ईस्ट में तनाव और बढ़ गया। इसका असर बुधवार को दुनियाभर के विभिन्न शेयर बाजारों पर भी दिखा। हालांकि हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज (Hong Kong Stock Exchange) इस युद्ध संकट से प्रभावित नहीं होता दिख रहा है। बुधवार को हैंग सेंग इंडेक्स (Hang Seng Index) ने 6 फीसदी से अधिक की छलांग लगाई।

मार्केट के जानकारों की मानें तो निवेशकों का चीन की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए बीजिंग के नीतिगत उपायों पर भरोसा कायम रखा है। रियल एस्टेट और टेक शेयरों ने हैंग सेंग इंडेक्स को नई ऊंचाई पर पहुंचाया है।

यह भी पढ़ें-Share Market Open Today? 2 October यानी गांधी जयंती को क्या खुला रहेगा शेयर बाजार? यहां जानें

हैंग सेंग मेनलैंड प्रॉपर्टीज इंडेक्स (HMPI) ने पिछले सप्ताह से 10.54% की छलांग लगाते हुए अपनी वृद्धि और बढ़ा ली है। रियल एस्टेट क्षेत्र में शिमाओ ग्रुप होल्डिंग्स लिमिटेड (Shimao Group Holdings Ltd) ने 97% की वृद्धि की, जबकि लॉन्गफोर ग्रुप होल्डिंग्स लिमिटेड (Longfor Group Holdings Ltd) ने 18% की बढ़ोतरी की।

इस बीच, हैंग सेंग टेक इंडेक्स (HSTECH) में 7.45% की बढ़त हुई। वहीँ, बायडू (Baidu) 7.29% ऊपर चढ़ा, जबकि अलीबाबा (Alibaba) और टेनसेंट (Tencent) क्रमशः 4.18% और 4.51% बढ़े। हालांकि नेशनल हॉलिडे के कारण बुधवार को मेनलैंड चीन के बाजार बंद रहे।