Is Stock Market Closed On 2nd October : आज यानी 2 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती (Gandhi Jayanti 2024) पर भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे। हर साल की तरह आज भी गांधी जयंती की देशभर में आधिकारिक छुट्टी है। इसलिए घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में भी किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं किया जाएगा। शेयर बाजार के सभी सेगमेंट इक्विटी, डेरिवेटिव और सिक्योरिटी लेंडिंग और बोरोविंग (SLB) सबका कामकाज बंद रहेगा। वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज भी 2 अक्टूबर को नहीं खुलेगा।
शेयर बाजार के छुट्टियों के कैलेंडर देखें तो साल 2024 में कुल 16 दिन भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे। इसके अलावा शनिवार और रविवार को भी कोई-लेनदेन नहीं होगा और घरेलू बाजार बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें- IPO Update: स्विगी से लेकर हुंडई तक, तीन महीने में आ रहा 60000 करोड़ का आईपीओ
1 अक्टूबर को कैसा रहा शेयर बाजार का हाल?
भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार तेजी के साथ हुई। दिनभर प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी के लिए मंगलवार का कारोबारी सत्र उतार-चढ़ाव भरा रहा। हालांकि कारोबार के अंत में मुख्य सूचकांक सपाट बंद हुए. सेंसेक्स 33 अंक की मामूली गिरावट के साथ 84,266 और निफ्टी 13 अंक की मामूली गिरावट के साथ 25,796 पर बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी के हल्के लाल निशान में बंद होने के बाद भी बाजार का रुझान सकारात्मक रहा।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2,308 शेयर हरे निशान और 1,655 शेयर लाल निशान और 91 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए. लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 204 अंक या 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,358 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 151 अंक या 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,331 पर था।