Upcoming IPO List: निवेशकों की दिलचस्पी आईपीओ (Initial Public Offering-IPO) में बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि इस साल कई आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. अधिकांश आईपीओ ने अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) और ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) जैसे आईपीओ ने तो अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया. लेकिन अभी दमदार रिटर्न देने वाले और भी कई आईपीओ आने बाकी हैं.
अक्टूबर और नवंबर महीने में कई दिग्गज कंपनियों के आईपीओ आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुंडई मोटर इंडिया, स्विगी और एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी सहित आधा दर्जन से अधिक कंपनियां अपने आईपीओ पेश करने की तैयारी में हैं. इससे लगभग 60,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. यह भी पढ़े: Arkade Developers IPO शेयर आवंटन आज हुआ फाइनल, यहां देखें लेटेस्ट GMP और ऑनलाइन स्टेटस
इन तीन कंपनियों के अलावा एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर, वारी एनर्जीज, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस, वन मोबिक्विक सिस्टम्स और गरुड़ कंस्ट्रक्शन भी दो महीनों में आईपीओ लाने की तैयारी कर रही हैं।
दक्षिण कोरिया की हुंडई मोटर कंपनी की हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड आईपीओ से 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। यह देश का अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। यह भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के 21,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के आंकड़े को भी पार कर सकता है.
इसके अलावा खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाली कंपनी स्विगी नए शेयरों की बिक्री और बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये 10,414 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य बना रही है. वहीँ, सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी की नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी नवंबर के पहले सप्ताह में अपना 10,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना बना रही है.
जानकारी के अनुसार, शापूरजी पालोनजी समूह की निर्माण कंपनी एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर भी 7,000 करोड़ रुपये की पेशकश के साथ आईपीओ की होड़ में शामिल होगी, जबकि वारी एनर्जीज ओएफएस के अलावा नए शेयरों के निर्गम के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर है। इस दौरान निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस और वन मोबिक्विक सिस्टम्स क्रमशः 3,000 करोड़ रुपये और 700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही हैं।
मार्केट के जानकारों की मानें तो अक्टूबर से दिसंबर के बीच 30 से अधिक आईपीओ आएंगे। इनमें नए शेयर जारी किए जाएंगे और ओएफएस भी शामिल होगी.