Tenneco Clean Air IPO listing Update: टेनेको क्लीन एयर (Tenneco Clean Air) का शेयर आज 19 नवंबर (बुधवार) को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने जा रहा है. 17 नवंबर को शेयर अलॉटमेंट पूरा होने के बाद निवेशकों में इसकी लिस्टिंग को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस आईपीओ (IPO) को निवेशकों से बेहद जोरदार प्रतिक्रिया मिली थी और यह 60 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था. इतनी मजबूत सब्सक्रिप्शन के बाद अब इसके दमदार लिस्टिंग डेब्यू की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.
आईपीओ को मिला भारी सब्सक्रिप्शन
टेनेको क्लीन एयर आईपीओ को सभी कैटेगरी के निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिली है. कुल मिलाकर यह 61.79 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों का हिस्सा 5.37 गुना, क्यूआईबी (QIB) का हिस्सा 174.78 गुना, और एनआईआई (NII) का हिस्सा 42.79 गुना सब्सक्राइब हुआ. कंपनी ने कुल 6,34,76,070 शेयर ऑफर किए थे, जबकि निवेशकों ने 3,92,21,37,714 शेयरों के लिए बिड्स लगाईं. इससे लगभग 1,55,708.87 करोड़ रुपये की भारी मांग बनी, जो बाजार में कंपनी के प्रति मजबूत विश्वास को दिखाती है.
ग्रे मार्केट प्रीमियम अपडेट
रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) संकेत दे रहा है कि टेनेको क्लीन एयर की लिस्टिंग मजबूत रह सकती है. वर्तमान में इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 103 रुपये चल रहा है, जबकि शेयर का ऊपरी प्राइस बैंड 397 रुपये तय किया गया है. इसी आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है, कि शेयर की लिस्टिंग करीब 500 रुपये प्रति शेयर पर हो सकती है. इस कीमत पर निवेशकों को लगभग 25.94% का लाभ मिल सकता है. हालांकि हाल के दिनों में जीएमपी में हल्की कमजोरी आई है, लेकिन मौजूदा स्तर अभी भी अच्छे रिटर्न की उम्मीद दिखा रहा है.
आईपीओ से जुड़ी प्रमुख बातें
टेनेको क्लीन एयर आईपीओ की सब्सक्रिप्शन विंडो 12 नवंबर से 14 नवंबर तक खुली रही, जिसके दौरान निवेशकों की ओर से भारी मात्रा में बोलियां लगाई गईं. कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 378 रुपये से 397 रुपये प्रति शेयर तय किया था. यह पूरा इश्यू 3,600 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसका मतलब है कि कंपनी को इस आईपीओ से कोई नया फंड नहीं मिलेगा, बल्कि मौजूदा शेयरधारक ही अपने हिस्से के शेयर बेच रहे हैं.
जिन्होंने भी इस आईपीओ में निवेश किया है, वे अपना शेयर अलॉटमेंट स्टेटस बीएसई (BSE) की आधिकारिक वेबसाइट या एमयूएफजी इनटाइम इंडिया (MUFG Intime India) पोर्टल पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं.
कैसा होगा बाजार डेब्यू?
आईपीओ की जबरदस्त मांग, हाई ओवर-सब्सक्रिप्शन और पॉजिटिव जीएमपी संकेतों को देखते हुए टेनेको क्लीन एयर के मजबूत लिस्टिंग डेब्यू की उम्मीद की जा रही है. शुरुआती संकेत बताते हैं, कि शेयर बाजार में इसकी शुरुआत निवेशकों के लिए फायदेमंद हो सकती है. हालांकि, लिस्टिंग का अंतिम परिणाम बाजार की मौजूदा परिस्थितियों और सेंटीमेंट पर भी निर्भर करेगा, लेकिन फिलहाल की स्थिति निवेशकों के लिए सकारात्मक नजर आ रही है.












QuickLY