ब्रिटिश एयरवेज भरेगी अब तक की अपनी सबसे छोटी उड़ान, हवा में बिताने होंगे केवल 40 मिनट
ब्रिटिश एयरवेज (Photo Credit- IANS)

लंदन:  ब्रिटिश एयरवेज (British Airways) अबतक की अपनी सबसे छोटी उड़ान शुरू करने जा रही है. 50 मिनट की यह उड़ान बहरीन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से सऊदी अरब (Saudi Arabia) के दम्माम तक संचालित होगी. सीएनएन ने विमानन कंपनी के हवाले से शुक्रवार को कहा कि वापसी की उड़ान और कम समय लेगी, जिसके तहत हवा में केवल 40 मिनट बिताने होंगे. इससे पहले विमानन कंपनी सैंट किट्स और एंटीगुआ के बीच 62 मील की अपनी सबसे छोटी उड़ान का परिचालन करती थी.

दम्माम के लिए नई सेवा बहरीन के मुहार्रक से लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे (Heathrow Airport) के मौजूदा मार्ग का विस्तार है. मौजूदा समय में बहरीन में उतरने वाले यात्रियों को दम्माम जाने के लिए 90 मिनट की यात्रा करनी पड़ती है. एक दिसंबर से लंदन के यात्रियों को दम्माम के किंग फहद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा जाने के लिए उसी उड़ान (बोइंग 777-200) में यात्रा जारी रखने का विकल्प होगा.

यह भी पढ़ें: अब जल्द ही हवाई यात्रा के दौरान कर सकेंगे कॉल, इन्टरनेट की भी मिलेगी सुविधा

यह उड़ान केवल बहरीन से दम्माम तक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए उपलब्ध नहीं होगी, बल्कि जो लंदन तक या लंदन से यात्रा करेंगे, वहीं बहरीन-दम्माम मार्ग की सुविधा का आनंद उठा पाएंगे. विमानन कंपनी ने अपने बयान में कहा, "यह सेवा अब हमारे घर हीथ्रो से आठ घंटे की आरामदायक यात्रा मुहैया कराएगी."