Iran-Israel War Update: ब्रिटिश एयरवेज ने दुबई और कतर की उड़ानें रोकीं, सुरक्षा कारणों से लिया फैसला; ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद खाड़ी में बढ़ा तनाव
Photo- X/@British_Airways

British Airways Dubai & Qatar Flights Cancelled: मध्य पूर्व में एक बार फिर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. अमेरिका द्वारा ईरान की तीन प्रमुख न्यूक्लियर साइट्स पर हमला किए जाने के बाद ईरान ने पलटवार की चेतावनी दी है. इसका सीधा असर अब हवाई सेवाओं पर भी दिखने लगा है. दरअसल, ब्रिटिश एयरवेज ने दुबई और कतर के लिए अपनी उड़ानें अचानक रोक दी हैं. एयरलाइन ने बयान में कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए उन्होंने यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया है.

खबरों के मुताबिक, 14 जून से ही इसराइल-ईरान के बीच बढ़ते टकराव की वजह से 500 से ज्यादा उड़ानें कैंसिल या डिले हो चुकी हैं, जिसमें दुबई और दोहा जैसे बड़े हब भी शामिल हैं.

ये भी पढें: Iran-Israel War: PM मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से फोन पर की बात, मौजूदा हालात पर जताई चिंता; बोले- अब जंग नहीं, शांति चाहिए!

ब्रिटिश एयरवेज ने दुबई- दोहा की उड़ानें रोकीं

उड़ान भरने वाले विमान रास्ते से हुए वापस

लंदन स्थित एयरलाइन ने शनिवार रात दुबई के लिए उड़ान भरने वाले दो विमानों को रास्ते से ही वापस बुला लिया. फ्लाइटरडार24 के अनुसार, एक फ्लाइट जो हीथ्रो एयरपोर्ट से दुबई के लिए निकली थी, सऊदी अरब की हवाई सीमा में पहुंचने के बाद उसे ज़्यूरिख में उतार दिया गया. दूसरी फ्लाइट मिस्र तक पहुंची थी लेकिन फिर वापस लंदन लौट गई.

रविवार को दोहा (कतर की राजधानी) के लिए भी सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं. साथ ही बहरीन के लिए उड़ानों को महीने के अंत तक स्थगित कर दिया गया है. एयरलाइन ने बयान में कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए उन्होंने यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया है.

विमानन इंडस्ट्री में नुकसान की आशंका

इससे पहले भी इजरायल द्वारा ईरान पर हमलों के बाद अमेरिका और यूरोप की कई एयरलाइनों ने संयुक्त अरब अमीरात और कतर की उड़ानें अस्थायी रूप से रोकी थीं. अब ब्रिटिश एयरवेज का ये कदम साफ करता है कि हालात कितने गंभीर हो चुके हैं.

ट्रैवल एक्सपर्ट्स का कहना है कि मिडिल ईस्ट की विमानन इंडस्ट्री, जो 3.5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का हिस्सा है, इस उथल-पुथल से काफी प्रभावित हो सकती है.