शिकागो: हालिया विमान दुर्घटनाओं के बाद संकट का सामना कर रही विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने 737 मैक्स का उत्पादन इस महीने से कम करने का निर्णय लिया है. कंपनी ने शुक्रवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. कंपनी ने कहा कि वह मध्य अप्रैल से 737 मैक्स विमान का उत्पादन प्रति माह 52 से घटाकर 42 करेगी. कंपनी ने कहा कि वह उड़ान नियंत्रण करने वाले सॉफ्टवेयर पर ध्यान देने के लिए यह कदम उठा रही है. कंपनी का यह कदम अप्रत्याशित नहीं है. कंपनी इससे पहले पिछले महीने ही इस विमान की आपूर्ति बंद कर चुकी है.
कंपनी ने विमानों के डिजाइन एवं विकास की निगरानी करने के लिए निदेशक मंडल की एक विशेष समिति बनाने की भी घोषणा की. उल्लेखनीय है कि इंडोनेशिया और इथियोपिया में हुई दो भीषण विमान दुर्घटनाओं में 346 लोग मारे गए थे. इन दोनों दुर्घटनाओं में बोइंग का 737 मैक्स विमान शामिल था. जांच में पाया गया कि इन दुर्घटनाओं के लिए उड़ान नियंत्रित करने वाले सॉफ्टवेयर की खामी जिम्मेदार थी. इसके बाद दुनिया भर में विमानन नियामकों और विमान कंपनियों ने बोइंग के 737 मैक्स विमान को उड़ान से बाहर करना शुरू कर दिया.