Global COVID-19 Vaccine Support: वैश्विक कोविड-19 टीका सहयोग में चार अरब डॉलर के योगदान की घोषणा करेंगे बाइडन
जो बाइडन (Photo Credits: Getty Images)

वाशिंगटन, 19 फरवरी : व्हाइट हाउस (White House) ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) शुक्रवार को वैश्विक कोविड-19 टीका (Covid-19 vaccine) सहयोग के लिए चार अरब डॉलर की प्रतिबद्धता की घोषणा करेंगे जिसका उद्देश्य संवेदनशील आबादी का टीकाकरण करना है. बाइडन इस बारे में औपचारिक घोषणा जी7 नेताओं की ऑनलाइन बैठक में संबोधन के दौरान कर सकते हैं.

व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया कि राष्ट्रपति जी7 समूह के सदस्य देशों से टिकाऊ स्वास्थ्य, सुरक्षा, वित्त प्रणाली को प्राथमिकता देने का अनुरोध करेंगे जिससे कि महामारी के खात्मे के लिए क्षमता निर्माण किया जा सके और भविष्य में ऐसी महामारियों से बचा जा सके. यह भी पढ़ें : Coronavirus Updates: फ्रांस में दर्ज कोरोना से 412 नई मौतें

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने संवाददाताओं को बताया कि यह बैठक राष्ट्रपति बाइडन के लिए एक अवसर है जिसमें वह कोविड-19 महामारी को परास्त करने और वैश्विक अर्थव्यवस्था के पुन: निर्माण की योजना पर चर्चा कर सकते हैं.