Hamas Chief Yahya Sinwar Killed: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने हमास के चीफ और 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए घातक हमलों के मास्टरमाइंड याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) के मारे जाने की पुष्टि की है, यह जानकारी इजरायली समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इजरायल ने दी है. सिनवार की मौत के बाद इजरायल के सैन्य अधिकारियों ने उन सभी इजरायली बंधकों के परिवारों को भी इस बारे में सूचित किया है, जिनकी हत्या में हमास का हाथ था.
Hamas Chief Yahya Sinwar Killed? क्या मारा गया हमास चीफ याह्या सिनवार? इजरायली सेना का बड़ा दावा.
इजरायल पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था सिनवार
7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर किए गए हमलों में हमास की बड़ी भूमिका थी. इस हमले में सैकड़ों इजरायली नागरिकों की जानें गईं और इजरायल के सुरक्षा तंत्र को गहरा झटका लगा. हमले के मास्टरमाइंड याह्या सिनवार को हमास का प्रमुख नेता माना जाता था. सिनवार, गाजा में हमास की सरकार के नेतृत्व में था और उसकी योजना बनाने में एक बड़ी भूमिका थी. इस हमले के बाद इजरायल की सेना (IDF) लगातार हमास और उसके प्रमुख नेताओं को निशाना बना रही है.
इजरायल की कार्रवाई
इजरायल रक्षा बल (IDF) ने हाल ही में गाजा में कई बड़े आतंकियों को मार गिराया, जिनमें याह्या सिनवार का नाम प्रमुख था. इसके अलावा, हमास के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी हवाई हमलों में निशाना बनाया गया है. इनमें रावही मुश्ताहा और सामी अल-सिराज जैसे नाम शामिल हैं, जो हमास के सुरक्षा तंत्र और गाजा सरकार में प्रमुख भूमिकाओं में थे.
इजरायल का ऑपरेशन जारी
इजरायल सेना ने साफ कर दिया है कि यह ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक गाजा में आतंक के ढांचे को पूरी तरह नष्ट नहीं कर दिया जाता. इसके तहत इजरायल ने गाजा के उत्तरी क्षेत्रों से नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है ताकि सैन्य कार्रवाई के दौरान उनके जीवन को कोई खतरा न हो. यह घटनाक्रम दिखाता है कि इजरायल ने अपनी सुरक्षा के खिलाफ खड़े आतंकवादी समूहों के खिलाफ कोई नरमी नहीं दिखाई है और इन हमलों का पूरा जवाब देने के लिए सख्त कदम उठा रहा है.