इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) से एक बड़ी खबर आ रही है. पड़ोसी देश के पंजाब प्रांत (Punjab Province) में सिख तीर्थयात्रियों (Sikh Pilgrims) को ले जा रही एक बस ट्रेन से टकरा गई. इस दर्दनाक हादसे में कम से कम 20 सिख तीर्थयात्रियों के मारे जाने की सूचना है, जबकि कई घायल बताए जा रहे है. फिलहाल सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.
पाकिस्तानी मीडिया ने रेल मंत्रालय के हवाले से बताया कि पंजाब के शेखूपुरा (Sheikhupura) के पास एक बस और शाह हुसैन एक्सप्रेस ट्रेन (Shah Hussain Express train) के बीच टक्कर हुई है. यह हादसा शेखूपुरा के पास एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर दोपहर करीब 1.30 बजे हुआ. इस दुर्घटना में कम से कम 20 तीर्थयात्री मारे गए हैं. घटना के बाद से मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. बयान के अनुसार, दुर्घटना के बाद विभागीय इंजीनियर को रेल मंत्रालय ने निलंबित कर दिया है. अमेरिका ने पाकिस्तान को 100 वेंटिलेटर दिए दान
A bus carrying Sikh pilgrims was hit by a train in Sheikhupura district in Pakistan's Punjab, 19 passengers killed, 8 injured: Local media pic.twitter.com/udx1E5Aqv7
— ANI (@ANI) July 3, 2020
बचाव अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना में कम से कम आठ लोग घायल हुए हैं. सभी को शेखूपुरा जिला मुख्यालय अस्पताल में एडमिट किया जा रहा है. साथ ही शवों को भी अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. बयानकार्य में रेलवे और रेस्क्यू-1122 के अधिकारी जुटे हुए है. सभी संबंधित अधिकारियों को फ़ौरन दुर्घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,21,000 से अधिक हुई
स्थानीय मीडिया के अनुसार, सिख तीर्थयात्रियों को लेकर बस ननकाना साहिब (Nankana Sahib) से लौट रही थी. पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद (Sheikh Rashid) ने अधिकारियों को दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया है. प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी इस ट्रेन दुर्घटना पर खेद जताया है.