पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर में बिगड़ते हालात के मद्देनजर अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया है. अमेरिकी दूतावास ने अपने बयान में कहा कि सुरक्षा चिंताओं के कारण उनके नागरिक 16 दिसंबर तक पेशावर और इसके आसपास के क्षेत्रों की यात्रा करने से बचें. खासतौर पर सेरेना होटल, पेशावर को संभावित खतरे का केंद्र बताते हुए यहां जाने पर पूरी तरह रोक लगाई गई है.
अमेरिकी दूतावास का अलर्ट
अमेरिकी दूतावास ने चेतावनी जारी करते हुए कहा, "अमेरिकी नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे इस अवधि के दौरान होटल और इसके आसपास के क्षेत्र में न जाएं और अपनी यात्रा योजनाओं पर पुनर्विचार करें."
पाकिस्तान में बिगड़ते हालात
पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति पिछले कुछ समय से बेहद खराब बनी हुई है. हाल ही में, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर किए गए विरोध प्रदर्शनों के दौरान कई हिंसक घटनाएं हुईं.
इन प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में कई प्रदर्शनकारियों की मौत की खबरें सामने आई हैं. इसके बाद, आरोप लगाया जा रहा है कि पाकिस्तानी प्रशासन ने इन घटनाओं को छिपाने का प्रयास किया है.
अमेरिकी दूतावास द्वारा जारी यह अलर्ट पाकिस्तान में बढ़ती आतंकी गतिविधियों और राजनीतिक अस्थिरता को लेकर गंभीर संकेत देता है. विशेषज्ञों का मानना है कि पेशावर और खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र लंबे समय से आतंकवादी गतिविधियों और सुरक्षा खतरों का केंद्र रहा है. हाल के घटनाक्रम ने इन चिंताओं को और बढ़ा दिया है.