सिंगापुर में खतरनाक स्तर पर पहुंचा वायु प्रदूषण, धुंध फैलने के कारण सांस लेने की समस्या बढ़ी
वायु प्रदुषण (Photo Credits: IANS)

सिंगापुर : इंडोनेशिया (Indonesia) के जंगलों में आग लगने के कारण सिंगापुर में वायु प्रदूषण रविवार को खतरनाक स्तर पर पहुंच गया. वायु गुणवत्ता में एक दिन पहले सुधार आया था, लेकिन रविवार सुबह प्रदूषण मानक सूचकांक (Pollutant standard Index) 103 से 118 के बीच पहुंच गया.

राष्ट्रीय पर्यावरण एजेंसी के अनुसार, यह स्तर अस्वास्थ्यकारी श्रेणी में आता है और एजेंसी ने लोगों को बाहर ज्यादा शारीरिक श्रम करने से बचने की सलाह दी है. प्रदूषण स्तर में अचानक परिवर्तन वायु की दिशा और इंडोनेशिया के जंगलों में आग लगने से धुंध भरे बादल पर निर्भर करता है.

यह भी पढ़ें : यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने किया जांच, कहा- अमेजन के जंगलों में वायु प्रदूषण काफी हद तक बढ़ा

प्रदूषण के उच्चस्तर के बीच फॉर्मूला वन सिंगापुर ग्रांड प्रिक्स के रविवार शाम शुरू होने की संभावना है. इंडोनेशिया के जंगलों में इसी महीने आग लगने से सुमात्रा और बोर्नियो द्वीपों पर 3,28,700 हेक्टेयर जमीन बरबाद हो गई.

इसके अलावा इंडोनेशिया और मलेशिया तथा सिंगापुर में धुंध फैलने के कारण हजारों लोगों को सांस लेने संबंधी समस्याएं हो रही हैं और स्कूल बंद होने से वहां पर्यावरणीय संकट पैदा हो गया है.