काबुल, 21 मई: अफगानिस्तान के उत्तरी समांगन प्रांत में रविवार को अफगान वायु सेना का एक सैन्य हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई है. अफगान रक्षा मंत्रालय ने यह पुष्टि की है. रक्षा मंत्रालय ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, वायुसेना का एक एमडी-530 मॉडल हेलीकॉप्टर गश्ती मिशन पर था. यह भी पढ़ें: America: बर्मिंघम में एक बार के बाहर हुई गोलीबारी, चार घायल
हेलीकॉप्टर समांगन प्रांत के खलम जिले में आज सुबह 09:00 बजे एक बिजली पारेषण लाइन से टकराकर क्रैश हो गया. इस हादसे में दो पायलट शहीद हो गए. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इसके अलावा दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है.