America: बर्मिंघम में एक बार के बाहर हुई गोलीबारी, चार घायल
Representative Image (Photo: Pixabay)

एक वेबसाइट ने बर्मिंघम पुलिस लेफ्टिनेंट रॉन हारलेस के हवाले से बताया कि शहर के लेकव्यू डिस्ट्रिक्ट में ‘टिन रूफ’ के बाहर तीन पुरुषों और एक महिला को गोली मार दी गई. उन्होंने बताया कि इलाके में गोली चलने की सूचना मध्यरात्रि के बाद पौने एक बजे ड्यूटी पूरा कर चुके एक पुलिस अधिकारी को दी गई, जो टिन रूफ के अंदर ही कार्यरत है. यह भी पढ़ें: Barack Obama Entry Bans in Russia: रूस में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत 500 अमेरिकी नागरिकों के इंट्री लगा बैन, जानें वजह

पुलिस और बर्मिंघम दमकल और बचाव सेवा के अधिकारी घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और पाया कि एक व्यक्ति और एक महिला को गोली मार दी गई है. उन्होंने बताया कि एक कार कथित तौर पर घटनास्थल से फरार हो गई थी, जिसे बाद में पकड़ लिया गया. कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल थे. उन्होंने बताया कि सभी चार घायलों को यूएबी अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की जांच की जा रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)