
Ball Dance of Trump and Melania: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पहली बार डांस किया. यह शानदार समारोह वाशिंगटन डीसी में आयोजित हुआ, जहां मेलानिया ने अपने स्टाइलिश लुक और ट्रंप ने अपने सादगी भरे अंदाज से सबका दिल जीत लिया. समारोह में मेलानिया ट्रंप ने सफेद साटन का स्ट्रैपलेस गाउन पहना, जिसमें ब्लैक बॉर्डर डिजाइन थी. इसके साथ मेलानिया ने ब्लैक साटन का चोकर और सिल्वर पेंडेंट पहना. उनके खुले बाल और आकर्षक गहने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे.
डोनाल्ड ट्रंप ने क्लासिक ब्लैक टक्सीडो, व्हाइट शर्ट और ब्लैक बोटाई पहनी. उन्होंने अपना पहला डांस "बैटल हाइम ऑफ द रिपब्लिक" गाने पर किया. इस जोड़े के मंच पर आते ही तालियों की गूंज सुनाई दी. उनके साथ वाइस प्रेसिडेंट जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस भी शामिल हुईं.
डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ने किया डांस
Donald Trump and Melania finally show up way late to the Commander-in-Chief Ball.
How much did Melania Trump get paid to dance?
She looks miserable. pic.twitter.com/Qti0rVCxHg
— Art Candee 🍿🥤 (@ArtCandee) January 21, 2025
ट्रंप और मेलानिया के बीच हुए कुछ "अजीब पल"
इस बॉल में कंट्री सिंगर जेसन एल्डियन और डिस्को बैंड द विलेज पीपल ने परफॉर्म किया. हालांकि, ट्रंप और मेलानिया के बीच हुए कुछ "अजीब पल" सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए. इन पलों में डांस के दौरान दोनों की बॉडी लैंग्वेज को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इस समारोह में न केवल ट्रंप के बोल्ड भाषण बल्कि उनके फैशन और पारिवारिक क्षण भी सुर्खियों में रहे.
ट्रंप ने बाइबल पर नहीं रखा हाथ
इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैपिटल में शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया. शपथ लेते वक्त ट्रंप ने बाइबल पर हाथ नहीं रखा, जिससे कई लोग हैरान रह गए. यह वही बाइबल थी, जिसे अब्राहम लिंकन ने 1861 में इस्तेमाल किया था. ट्रंप ने अपने संबोधन में खुद को "भगवान का भेजा हुआ" बताते हुए अमेरिका को फिर से महान बनाने का दावा किया.