Hindenburg target Block Accuses Jack Dorsey-Backed Fintech ‘Block Inc’ Of Fraud: अडानी ग्रुप के बाद अब हिंडनबर्ग रिसर्च ने टेक्नोलॉजी फर्म ब्लॉक इंक (Block Inc) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक जैक डॉर्सी (Jack Dorsey's) की अगुवाई वाले ब्लॉक इंक ने फेक तरीके से अपने यूजर्स की संख्या को बढ़ा दिया और अपनी ग्राहक अधिग्रहण लागत को कम कर दिया.
इस खबर के बाद ब्लॉक इंक के शेयरों में बड़ी गिरावट आई है. अमेरिकी बाजार तहलका मच गया है, कंपनी के शेयर 20 फीसदी तक टूट गए हैं. सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के को-फाउंडर रहे जैक डोर्सी ने Block इंक की स्थापना साल 2009 में की थी. यह कंपनी टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई है. Hindenburg Report on Adani Group: सुप्रीम कोर्ट में अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सुनवाई, जांच के लिए केंद्र ने कमेटी बनाने पर दी सहमति
हिंडनबर्ग ने अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित एक नोट में कहा, "हमारी 2 साल की जांच से नतीजा निकाला है कि ब्लॉक ने व्यवस्थित रूप से डेमोग्राफिक्स का लाभ उठाया है जो अनुचित है. यह कंपनी निवेशकों को गुमराह करती रही है और तथ्यों के साथ भी खिलवाड़ किया है. कंपनी के कैश ऐप के प्रोग्राम में कई कमियां हैं." ब्लॉक इंक 44 बिलियन डॉलर मार्केट कैप की कंपनी है.
NEW FROM US:
Block—How Inflated User Metrics and "Frictionless" Fraud Facilitation Enabled Insiders To Cash Out Over $1 Billionhttps://t.co/pScGE5QMnX $SQ
(1/n)
— Hindenburg Research (@HindenburgRes) March 23, 2023
आपको बता दें कि जनवरी में आई हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई थी. सितंबर 2022 में 150 बिलियन डॉलर से अधिक की संपत्ति के मालिक गौतम अडानी जनवरी में गिरकर 53 बिलियन डॉलर पर आ गए थे. अडानी दुनियाभर के अरबपतियों की लिस्ट में टॉप 35 से भी बाहर हो गए थे और उनके अडानी ग्रुप को भारी भरकम नुकसान उठाना पड़ा. पिछले कुछ दिन गौतम अडानी की स्थिति में सुधार हो रहा है और वह अरबपतियों की लिस्ट में 11वें नंबर पर आ गए हैं